दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स का छापा, केजरीवाल बोले- नीरव, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 10, 2018 10:23 AM2018-10-10T10:23:13+5:302018-10-10T11:55:20+5:30

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। आप ने इसे राजनैतिक छापा बताया है।

income tax raid delhi government transport minister kailash gehlots house 10 october | दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स का छापा, केजरीवाल बोले- नीरव, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?

फाइल फोटो

 दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। कैलाश के घर आज (10 अक्टूबर) को रेड डाली गई है।कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं।

खबर के अनुसार दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कैलाश के घर पर छापेमारी जारी है। अभी इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है कि इस छापेमारी के दौरान वह घर प मौजूद थे या फिर नहीं।

साथ ही  इनकम टैक्‍स विभाग ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि किस मामले को लेकर ये छापेमारी की गई है।कैलाश गहलोत दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली के नजफगढ़ से विधायक हैं। उनको  मई 2017 में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्‍हें परिवहन मंत्री बनाया था।


वहीं, दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने छापेमारी को लेकर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने पूर्व की छापेमारी को लेकर कहा कि मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ?


इस साल जुलाई में आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव के परिवार से जुड़े एक अस्पताल समूह के कई परिसरों छापेमारी की थी और उनकी संपत्ति जब्त की गई थी। कहा जा रहा है इस छापेमारी के पीछे आय से अधिक संपत्ति का होना है। बताया जाता है छापेमारी के दौरान इनकम टैक्‍स अधिकारियों ने कुछ जरूरी कागजात भी देखे हैं। इस दौरान परिवहन मंत्री से पूछताछ भी की गई है।

Web Title: income tax raid delhi government transport minister kailash gehlots house 10 october

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे