जदयू के विधान पार्षद राधाचरण साह पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, अकूत संपत्ति का हुआ खुलासा, जलेबी बेचते-बेचते बने बालू माफिया

By एस पी सिन्हा | Published: February 7, 2023 05:36 PM2023-02-07T17:36:34+5:302023-02-07T17:38:12+5:30

राधाचरण साह आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद हैं। इस इलाके में उनकी ख्याति बतौर बालू माफिया रही है। आयकर विभाग की टीम विधान पार्षद के कई ठिकानों पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया है।

Income tax department raided JDU state general secretary Radha Charan Shah premises | जदयू के विधान पार्षद राधाचरण साह पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, अकूत संपत्ति का हुआ खुलासा, जलेबी बेचते-बेचते बने बालू माफिया

जदयू विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह (फाइल फोटो)

Highlightsजदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारीराधाचरण साह आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद हैंअथाह संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने कस दिया है शिकंजा

पटना: जदयू विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ और उनके कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार की सुबह से आरा, पटना, दिल्ली समेत कई जगहों पर देशव्यापी छापेमारी जारी है। आरा में आयकर विभाग की टीम विधान पार्षद के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास, रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिसोर्ट पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया है।

राधाचरण साह आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद हैं। इस इलाके में उनकी ख्याति बतौर बालू माफिया रही है। बड़हरा प्रखंड के मूल निवासी राधा चरण साह 70 के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान चलाते थे। राधा चरण साह के मिठाई दुकानदार से विधान पार्षद बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है। शिक्षा की बात करें तो अपना नाम पता लिख लेते हैं। नोटों की गिनती भी अच्छे से आती है। मिठाई की दुकान चलाते-चलाते राधा चरण सेठ अकूत संपत्ति के मालिक बन गए।

चर्चा है कि बालू के अवैध धंधे ने राधाचरण साह को खाकपति से अरबपति बना दिया। ऐसे में उनके द्वारा अर्जित अथाह संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने उनपर शिकंजा कस दिया है। संभावना जताई जा रही है कि अब इस मामले में ईडी भी जांच कर सकती है। आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी राजधानी पटना के अलावा आरा, यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में कुल 18 ठिकानों पर की जा रही है।

इसके अलावा पटना के बड़े बालू कारोबारी अशोक कुमार के खिलाफ छापेमारी हो रही है। राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित ठिकानो पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। छापेमारी में भारी संख्या में आईटी अधिकारियों को लगाया गया है। वहीं सुरक्षा को लेकर एसएसबी जवानों को भी तैनात किया गया है। छापेमारी को लेकर अभी आयकर विभाग के कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहें हैं।

राधा चरण साह ने भोजपुर-बक्सर सीट से जदयू के प्रत्याशी के तौर पर लगातार दूसरी बार पिछले साल जीत दर्ज की थी। पहले वह राजद के विधान पार्षद थे, लेकिन पहले कार्यकाल के बीच में ही पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हो गए थे। जदयू के कई शीर्ष नेता उनके करीबी माने जाते हैं। राधा चरण साह लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से इनके अच्छे संबंध रहे हैं। राधा चरण साह के अलावा हरखेन कुमार जैन के यहां भी छापेमारी की गई है। हरखेन कुमार जैन एक जमाने में आरा के सबसे बड़े व्यवसायी और सबसे ज्यादा संपत्ति वाले व्यक्ति हैं। चर्चा है कि दो साल पहले हरखेन जैन ने आरा में कई जगह अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा राधा चरण सेठ को बेच दिया था। ये भी विधान पार्षद से लेन-देन में जुड़े हैं।

Web Title: Income tax department raided JDU state general secretary Radha Charan Shah premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे