वीडियो में देखें, LOC पर भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी बंकर को ऐसे उड़ाया

By अनुराग आनंद | Published: November 14, 2020 06:39 AM2020-11-14T06:39:51+5:302020-11-14T06:43:32+5:30

भारतीय सेना के जवानों ने मिसाइल अटैक कर पाक सेना के करीब आठ बंकरों व चार चौकिओं को भी नेस्तनाबूद कर दिया।

in video, the Indian Army at LOC hits a Pakistani bunker with an anti-tank guided missile | वीडियो में देखें, LOC पर भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी बंकर को ऐसे उड़ाया

जम्मू कश्मीर के बंकर को मिसाइल से भारतीय सेना ने किया बर्बाद (फाइल फोटो)

Highlightsसेना के दावानुसार, पाक सेना के दो आयल डिपो तथा एक आयुध भंडार को भी तबाह कर दिया गया है। उधर पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय गोलाबारी में उसके कई नागरिक मारे गए हैं तथा जख्मी हुए हैं।

जम्मूः एलओसी पर कई सेक्टरों में भारत व पाकिस्तानी सेना के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में दोनों तरफ से जानमाल की भारी क्षति होने की खबर मिल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना के उकसावे का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया है। 

पाक सेना का जवाब देते हुए भारतीय सेना के जवानों ने एंटी टैंक मिसाइल से पाकिस्तानी सेना के बंकर पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाते हुए उसे नेस्तनाबुद कर दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को दिन भर कुछ-कुछ समय अंतराल पर भारत-पाक सेनाओं के बीच हुए घमासान लड़ाई हुई, दोनों ओर जबरदस्त तबाही हुई है। इस ओर चार भारतीय जवान शहीद हो गए। जबकि 6 नागरिक भी मारे गए। जबकि भारतीय पक्ष की कार्रवाई में पाक सेना के आधा दर्जन कमांडों समेत डेढ़ दर्जन के करीब सैनिक हलाक कर दिए गए।

पाक सेना के करीब आठ बंकरों व चार चौकिओं को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया। सेना के दावानुसार, पाक सेना के दो आयल डिपो तथा एक आयुध भंडार को भी तबाह कर दिया गया है। उधर पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय गोलाबारी में उसके कई नागरिक मारे गए हैं तथा जख्मी हुए हैं।

भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, उड़ी और पुंछ में भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को बनाना बनाते हुए गोले बरसाए। गोलाबारी में कुल चार भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि 6 नागरिकों की मौत हो गई। वहीं जिला पुंछ के सब्जियां इलाके में पांच लोग घायल हो गए

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में भी पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के 18 से 20 सैनिक मार गिराए गए हैं। भारत ने 11 पाकिस्तानी सेना के मारे जाने की पुष्टि अब तक की है। यही नहीं पाकिस्तान की कई चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। उसके आयुध भंडार तथा आयल डिपो को भी उड़ा दिया गया।
 

Web Title: in video, the Indian Army at LOC hits a Pakistani bunker with an anti-tank guided missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे