त्रिपुरा में बांग्लादेश से लौटे 10 नए कोरोना से संक्रमित केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 254

By भाषा | Published: May 30, 2020 04:29 PM2020-05-30T16:29:57+5:302020-05-30T16:29:57+5:30

कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलते जा रहा है, त्रिपूरा में दस नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 8 लोग बांग्लादेश से लौटे थे। राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 254 हो गई है।

in Tripura 10 corona positive returned from Bangladesh total number of Case 254 | त्रिपुरा में बांग्लादेश से लौटे 10 नए कोरोना से संक्रमित केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 254

त्रिपुरा में बांग्लादेश से लौटे 10 नए कोरोना से संक्रमित केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights त्रिपुरा में कोविड-19 संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोग हाल ही में बांग्लादेश से लौटे थे।राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 254 हो गई है।

अगरतला: त्रिपुरा में कोविड-19 संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोग हाल ही में बांग्लादेश से लौटे थे। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 254 हो गई है। आठ लोग बृहस्पतिवार को अखौरा एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के रास्ते लौटे थे।

अन्य संक्रमितों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन का एक जवान और पिछले दिनों गुरुग्राम से लौटा एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि लॉकडाउन लागू होने के बाद शुक्रवार को कोलकाता से यहां आई पहली उड़ान में सवार 166 यात्रियों में से किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

देब ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा कि सरकार सभी की सुरक्षा के लिहाज से हरसंभव एहतियाती कदम उठा रही है। कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि राज्य में 29,359 लोगों को निगरानी में रखा गया था जिनमें 18,078 लोग 14 दिनों की निगरानी की अवधि पूरी कर चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है। बाकी 11,281 लोगों में से 510 पृथक-वास केंद्रों में हैं तथा शेष घरों में पृथक-वास में हैं।

Web Title: in Tripura 10 corona positive returned from Bangladesh total number of Case 254

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे