सेना के जवान ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- माता-पिता को किया परेशान, मांगा इंसाफ

By भाषा | Published: June 12, 2020 08:01 PM2020-06-12T20:01:09+5:302020-06-12T20:01:09+5:30

सोशल मीडिया पर सेना के एक जवान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं, वीडियो के जरिए जवान इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

In the viral video, army personnel made serious allegations against police | सेना के जवान ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- माता-पिता को किया परेशान, मांगा इंसाफ

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसके माता-पिता रेनुसागर का घर छोड़कर गांव चले गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायतकर्ता का पूर्व से ही अपने पड़ोसी से ज़मीन का विवाद रहा है और विभिन्न धाराओं में मुक़दमा भी दर्ज हुआ था।एसपी ने कहा कि जहां तक पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने का मामला है इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी पिपरी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सोनभद्र: पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए सियाचिन में तैनात सेना के एक जवान ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ मांगा है। सियाचिन में तैनात जवान नायक राधारमण राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने जिले के अनपरा थाना एवं रेनुसागर चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मेरे भाई और माता-पिता को प्रताड़ित कर फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रही है। 

सेना के एक जवान का सामने आया वीडियो

इस मामले पर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सेना के एक जवान का वीडियो जानकारी में आया है, जिसमें उसने पुलिसकर्मियों द्वारा परिजन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

वायरल वीडियो में सेना का जवान कह रहा है कि उसने दो वर्ष पूर्व घर बनवाने की कोशिश की थी तब रेनुसागर चौकी प्रभारी ने 25 हजार रुपये की मांग की थी। उसने कहा कि उसके पिता ने पांच हजार रुपये एक सिपाही को दे दिये लेकिन पुलिसकर्मी फिर भी उसके परिजन को परेशान करते रहे और उसके घर में तीन बार बिना कारण रात में छापा मारा।

उसने दावा किया है कि उसके पिता जोकि रेनुसागर संयंत्र में कार्य के दौरान गिरकर घायल हो गए थे, उनको थाने में लाकर चार दिनों तक बंद रखा गया और उनको न तो खाना दिया और न ही दवा दी गयी। पीड़ित जवान ने यूट्यूब पर वायरल वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी मां कैंसर की मरीज़ है फिर भी वह थाने के चक्कर लगाती रहीं लेकिन थानाध्यक्ष ने उन्हें थाने से बाहर भगा दिया। 

तंग आकर गांव चले गए माता-पिता 

उसने कहा कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसके माता-पिता रेनुसागर का घर छोड़कर गांव चले गए। 28 अप्रैल को रेनुसागर स्थित उसके घर में चोरी हो गयी लेकिन रेनुसागर पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर देती है।

इस मामले में पांच मई तक एफआईआर नहीं लिखी गई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस महानिदेशक से इस बात की शिकायत की तब प्राथमिकी लिखी गई लेकिन इसके बाद भी उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उसके माता-पिता और भाई को फंसाने की कोशिश की जा रही है। 

वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायतकर्ता का पूर्व से ही अपने पड़ोसी से ज़मीन का विवाद रहा है तथा विभिन्न धाराओं में मुक़दमा भी दर्ज हुआ था। जवान के घर में हुई चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष अनपरा के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है साथ ही ज़िला मुख्यालय से भी स्वाट टीम प्रभारी को चोरी का पता लगाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। एसपी ने कहा कि जहां तक पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने का मामला है इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी पिपरी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Web Title: In the viral video, army personnel made serious allegations against police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे