नीति आयोग की बैठक में सीएम योगी ने गिनाई यूपी की उपलब्धियां, कहा- औद्योगिक निवेश के 'ड्रीम डेस्टिनेशन' के रूप में उभरा है उत्तर प्रदेश

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 27, 2023 09:10 PM2023-05-27T21:10:13+5:302023-05-27T21:11:40+5:30

नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है। प्रधानमंत्री के देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य के क्रम में अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश का एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया है।

In the meeting of NITI Aayog, CM Yogi counted the achievements of UP | नीति आयोग की बैठक में सीएम योगी ने गिनाई यूपी की उपलब्धियां, कहा- औद्योगिक निवेश के 'ड्रीम डेस्टिनेशन' के रूप में उभरा है उत्तर प्रदेश

नीति आयोग की बैठक में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को सामने रखा

Google NewsNext
Highlightsनीति आयोग की बैठक में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को सामने रखाकहा- 96 लाख इकाइयों के साथ उत्तर प्रदेश में देश की सर्वाधिक एमएसएमई इकाइयां हैंकहा- देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है

नई दिल्ली: नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को सामने रखा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को अंगीकार करते हुए उत्तर प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभरा है।

संबोधन में यूपी सीएम ने कहा, "उत्तर प्रदेश लगभग 25 करोड़ आबादी का राज्य न केवल भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं श्रम बाजार है अपितु गंगा, यमुना व सरयू जैसी सतत् प्रवाहित नदियों के उपजाऊ मैदानों के साथ प्रचुर प्राकृतिक संसाधन से संतृप्त भी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति है। देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है। प्रधानमंत्री के देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य के क्रम में अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश का एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया है।"

सीएम योगी ने कहा, "96 लाख इकाइयों के साथ उत्तर प्रदेश में देश की सर्वाधिक एमएसएमई इकाइयां हैं। प्रदेश सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत् एवं प्रतिबद्ध है। विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रयागराज को हल्दिया बन्दरगाह तक राष्ट्रीय जलमार्ग-1 का वाराणसी से हल्दिया तक का भाग संचालित है। 13 वर्तमान एवं प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के साथ उत्तर प्रदेश ‘एक्सप्रेस-वे प्रदेश’ के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश में 3 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हैं, अयोध्या तथा नोएडा में 2 नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं।"

इससे पहले पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए साझा दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया और राज्यों से नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में सक्षम वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण निर्णय लेने को कहा।

Web Title: In the meeting of NITI Aayog, CM Yogi counted the achievements of UP

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे