29 जून इतिहास में: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीता

By भाषा | Published: June 29, 2019 05:59 AM2019-06-29T05:59:06+5:302019-06-29T05:59:06+5:30

रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है।

In the history of 29 June: National Statistics Day, Anand won the Frankfurt Chess Classic Tournament in Germany | 29 जून इतिहास में: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीता

विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीता।

Highlightsमीर जाफर ने बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब की गद्दी संभाली। सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए।

सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के वास्ते हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।

इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है।

देश दुनिया के इतिहास में 29 जून की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

 1613 : शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त।

1757 : मीर जाफर ने बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब की गद्दी संभाली।

1888 : शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई।

1913 : यूनान सर्बिया मोंटे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गाारिया का युद्ध शुरू हुआ, जो दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से जाना जाता है।

1932 : सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए।

1974 : सशेल्स द्वीपसमूह को स्वतंत्रता मिली।

1997 : विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीता।

2004 : पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।

2005- भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता।

2007 : सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए।

2013 : कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई। 

Web Title: In the history of 29 June: National Statistics Day, Anand won the Frankfurt Chess Classic Tournament in Germany

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे