कोविड-19 की चपेट में और गांवों के आने पर खट्टर ने ग्राम पृथक-वास केंद्र बनाने का निर्देश दिया

By भाषा | Published: May 13, 2021 01:06 AM2021-05-13T01:06:29+5:302021-05-13T01:06:29+5:30

In the grip of Kovid-19 and the arrival of villages, Khattar instructed to create a village separate-dwelling center. | कोविड-19 की चपेट में और गांवों के आने पर खट्टर ने ग्राम पृथक-वास केंद्र बनाने का निर्देश दिया

कोविड-19 की चपेट में और गांवों के आने पर खट्टर ने ग्राम पृथक-वास केंद्र बनाने का निर्देश दिया

चंडीगढ़, 12 मई ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी उपायुक्तों को हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों (संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर) में पृथक-वास केंद्र खोलने का निर्देश दिया।

हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के चलते 165 लोगों की जान चली गयी। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,075 मरीजों ने जान गंवायी है। बुधवार को 12490 नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गयी।

खट्टर ने उपायुक्तों से कार्रवाई रिपोर्ट विकास एवं पंचायत महानिदेशक कार्यालय को सौंपने को भी कहा।

एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कदम उठाये जा रहे हैं कि हर कोविड-19 मरीज को उचित इलाज मिले।

इसी सप्ताह उन्होंने कहा था कि यह बीमारी बस शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है बल्कि गावों में भी तेजी से पैर पसार रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the grip of Kovid-19 and the arrival of villages, Khattar instructed to create a village separate-dwelling center.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे