आरटीआई में खुलासा, 4 सालों में सीएम केजरीवाल व उनके मंत्रियों के इलाज में खर्च हुए 50 लाख से अधिक रुपये 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 09:10 AM2019-10-22T09:10:53+5:302019-10-22T10:37:37+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी केजरीवाल सरकार पर सवाल पूछा कि सरकार सरकारी अस्पतालो में सुविधाओं का दावा करते हैं, मोहल्ला क्लीनिक की तारीख करते नहीं थकते, तो उन्होंने और उनके मंत्रियों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में क्यों करवाते हैं?

In RTI more than 50 lakh rupees spent in treatment of CM Kejriwal and his ministers in 4 years | आरटीआई में खुलासा, 4 सालों में सीएम केजरीवाल व उनके मंत्रियों के इलाज में खर्च हुए 50 लाख से अधिक रुपये 

आरटीआई में खुलासा, 4 सालों में सीएम केजरीवाल व उनके मंत्रियों के इलाज में खर्च हुए 50 लाख से अधिक रुपये 

Highlightsइस खुलासे के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।ल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि केजरीवाल के इलाज पर सरकारी खजाने से कुल 12,18,027 रुपये खर्च किए गए।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 4 सालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों के इलाज में करीब 50 लाख से अधिक रुपये खर्च हुए है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 लाख अकेले सीएम और डिप्टी सीएम व उनके परिजनों के इलाज में खर्च हुए हैं। इस खुलासे के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी केजरीवाल सरकार पर सवाल पूछा कि सरकार सरकारी अस्पतालो में सुविधाओं का दावा करते हैं, मोहल्ला क्लीनिक की तारीख करते नहीं थकते, तो उन्होंने और उनके मंत्रियों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में क्यों करवाते हैं?

वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के इलाज पर सरकारी खजाने से कुल 12,18,027 रुपये खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 4 साल में 35 बार इलाज कराया है। जिसमें कुल 13,25,329 रुपये खर्च हुए।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ एक भी पैसा का भ्रष्टाचार नहीं मिला। उन्होंने आप के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जब तक वह जीवित हैं, पार्टी ‘‘ईमानदार’’ रहेगी। रोहिणी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हर परिवार में झगड़े और विवाद होते हैं और आप के भीतर भी ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता ने मुझसे पार्टी के भीतर विवाद और झगड़े के बारे में शिकायत की। 

Web Title: In RTI more than 50 lakh rupees spent in treatment of CM Kejriwal and his ministers in 4 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे