'झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है, आलोचना करने का अधिकार है गाली देने का नहीं'- रविशंकर प्रसाद

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 25, 2023 02:44 PM2023-03-25T14:44:54+5:302023-03-25T14:46:55+5:30

राहुल ने कहा था कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया। उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया। राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है।

In response to Rahul Gandhi's allegations, BJP's press conference, Ravi Shankar Prasad said that it has become Rahul Gandhi nature to lie | 'झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है, आलोचना करने का अधिकार है गाली देने का नहीं'- रविशंकर प्रसाद

राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Highlightsराहुल गांधी के आरोपों के जवाब में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंसरविशंकर प्रसाद ने कहा- आलोचना करने का अधिकार है गाली देने का अधिकार नहींकहा- झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार, 25 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि वह संसद में रहें या न रहें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए। इसके तुरंत बाद भाजपा की तरफ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आलोचना करने का अधिकार है गाली देने  का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने गाली दी थी।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है। आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे। उन्होंने कहा था कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया था। आलोचना करने का अधिकार है बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने गाली दी थी।"

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, "राहुल गांधी अगर सोच-समझ कर बोलते हैं तो भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और भाजपा इसकी भर्त्सना करती है। आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था। राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन ईमानदारी की खुली किताब है, एक धब्बा नहीं है, 9 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी को शर्म नहीं आती है करप्शन की बात करते हुए, राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं।"

इससे पहले राहुल ने कहा था कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया। उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया। ओबीसी के अपमान के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं भारत जोड़ो यात्रा तक में कहता रहा हूं कि सभी समुदाय को एक साथ चलना चाहिए। भाजपा ध्यान को भटकाने की कोशिश करती है। कभी ओबीसी की बात, कभी विदेश की बात। भाजपा का यही काम है। लेकिन मैं तीन अरब डॉलर की बात उठाना बंद नहीं करुंगा। अगर यह लोग सोचते हैं कि मुझे अयोग्य करवाकर, धमकाकर, जेल में डालकर मुझे बंद कर सकते हैं तो मेरी वो हिस्ट्री नहीं है।"

Web Title: In response to Rahul Gandhi's allegations, BJP's press conference, Ravi Shankar Prasad said that it has become Rahul Gandhi nature to lie

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे