पंजाब में कुछ क्षेत्र में छोड़कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ: रेलवे

By भाषा | Published: December 1, 2020 08:50 PM2020-12-01T20:50:08+5:302020-12-01T20:50:08+5:30

In Punjab, the operation of trains was normal except in some areas: Railways | पंजाब में कुछ क्षेत्र में छोड़कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ: रेलवे

पंजाब में कुछ क्षेत्र में छोड़कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ: रेलवे

नयी दिल्ली, एक दिसम्बर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने मंगलवार को कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के कारण लगभग दो महीने तक निलंबित रही ट्रेन सेवाएं पंजाब में 32 किलोमीटर क्षेत्र को छोड़कर सामान्य हो गई है।

यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें ब्यास और अमृतसर के बीच के क्षेत्र, जहां कुछ प्रदर्शनकारी अभी भी हैं, को छोड़कर 23 नवंबर से पंजाब में चलने वाली ट्रेनों में कोई समस्या नहीं है। लेकिन एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों को उसी के माध्यम से भेजा जा रहा है। हालांकि, हमें उस मार्ग की कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा क्योंकि पहले वाला मार्ग डबल लाइन था जबकि परिवर्तित किया गया मार्ग सिंगल लाइन था।’’

उन्होंने कहा कि 23 नवंबर और 30 नवंबर के बीच, 94 यात्री रेलगाड़ियां पंजाब में प्रवेश कर चुकी हैं, जबकि 78 राज्य से बाहर जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि 384 माल से लदी हुई और 273 खाली रेलगाड़ियां राज्य में प्रवेश कर चुकी हैं जबकि 373 माल से लदी हुई और 221 खाली मालगाड़ियां राज्य से बाहर जा चुकी हैं।

रेलवे ने इससे पहले कहा था कि रेल सेवाओं के बाधित रहने के कारण उसे 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Punjab, the operation of trains was normal except in some areas: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे