संसद में अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के खिलाफ ‘शर्म करो, शर्म करो’ और ‘गोली मारना बंद करो’ के नारे लगे

By भाषा | Published: February 3, 2020 04:52 PM2020-02-03T16:52:55+5:302020-02-03T16:52:55+5:30

प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए। कई सदस्यों ने ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘भारत बचाओ’ और ‘नो सीएए-एनआरसी-एनपीआर’ के नारे वाली तख्तियां ले रखी थीं। इस दौरान द्रमुक, सपा, बसपा और राकांपा के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर कांग्रेस सदस्यों का समर्थन करते नजर आए।

In Parliament, Anurag Thakur raised slogans against Pravesh Verma for 'shame, shame' and 'stop shooting' | संसद में अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के खिलाफ ‘शर्म करो, शर्म करो’ और ‘गोली मारना बंद करो’ के नारे लगे

द्रमुक, सपा, बसपा और राकांपा के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर कांग्रेस सदस्यों का समर्थन करते नजर आए।

Highlightsइसके बाद कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार से चार दिनों के लिये प्रतिबंधित कर दिया था।

राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने चर्चा की शुरुआज की तब कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने हाल ही में एक चुनावी रैली में दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर विरोध किया और कुछ देर बाद सदन से वाकआउट कर गए।

निचले सदन में जब वर्मा चर्चा की शुरूआत करने के लिये खड़े हुए तब विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन से बाहर कही गई बातों को उठाकर कार्यवाही बाधित करना ठीक नहीं है, इससे गलत चलन शुरू हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि एक सदस्य के रूप में वर्मा को सदन में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है । इसके बाद भी शोर शराबा नहीं थमा। हंगामे के दौरान ही भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की।

इसके बाद कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में एवं एक चुनावी रैली में विवादित बयान देने के लिये चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार से चार दिनों के लिये प्रतिबंधित कर दिया था।

इससे पहले, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में नारेबाजी की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सभी विषय उठाने का आग्रह किया लेकिन कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य पूरे समय हंगामा करते रहे । अध्यक्ष ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल पूरा कराया।

प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए। कई सदस्यों ने ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘भारत बचाओ’ और ‘नो सीएए-एनआरसी-एनपीआर’ के नारे वाली तख्तियां ले रखी थीं। इस दौरान द्रमुक, सपा, बसपा और राकांपा के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर कांग्रेस सदस्यों का समर्थन करते नजर आए।

शोर-शराबे के बीच चले प्रश्नकाल में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जब वित्त मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस सदस्यों ने ‘अनुराग ठाकुर वापस जाओ’, ‘अनुराग ठाकुर शेम शेम’ और ‘गोली मारना बंद करो’ के नारे लगाए। 

Web Title: In Parliament, Anurag Thakur raised slogans against Pravesh Verma for 'shame, shame' and 'stop shooting'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे