गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रीय बल चार से अधिक लोगों की गाली मारकर जान ले सकते थे: भाजपा नेता

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:50 PM2021-04-12T19:50:26+5:302021-04-12T19:50:26+5:30

In order to prevent disturbances, central forces could have killed more than four people by abusing them: BJP leaders | गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रीय बल चार से अधिक लोगों की गाली मारकर जान ले सकते थे: भाजपा नेता

गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रीय बल चार से अधिक लोगों की गाली मारकर जान ले सकते थे: भाजपा नेता

कोलकाता, 12 अप्रैल भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बलों को यदि उचित लगता तो जिले में चुनाव में धोखाधड़ी के प्रयासों को रोकने के लिए वे गोली मारकर चार से अधिक लोगों की भी जान ले सकते थे।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कूच बिहार जैसी और घटनाओं की पुनरावृत्ति की चेतावनी देकर विवाद खड़ा कर दिया था।

घोष ने रविवार को कहा था कि अगर ‘‘सीतलकूची में मारे गए शरारती लड़कों की तरह’’ किसी ने कानून हाथ में लेने का प्रयास किया तो विधानसभा चुनावों के अगले चरण में भी कूच बिहार की तरह हत्याएं हो सकती हैं।

उत्तर 24 परगना के हाबड़ा में सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख (ममता बनर्जी) ने जिन बदमाशों को शरण दे रखी है वे मतदान केंद्रों पर भाजपा के निर्दोष समर्थकों पर गोलियां चला रहे हैं। उनके गुंडे आम लोगों से मताधिकार छीन रहे हैं। केंद्रीय बलों ने इन बदमाशों पर गोली चलाकर सही काम किया है।’’

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘केंद्रीय बलों को चुनाव में धोखाधड़ी रोकने के प्रयासों में यदि आवश्यक लगता तो वे चार से अधिक, शायद सात या आठ लोगों की भी गोली मारकर जान ले सकते थे।’’

सिन्हा के बयान पर विभिन्न सियासी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

तृणमूल प्रमुख ने सिन्हा का नाम लिए बगैर एक जनसभा में कहा, ‘‘भाजपा के एक नेता ने कहा है कि शनिवार को केंद्रीय बलों द्वारा आठ लोगों की जान ली जा सकती थी। मैं इस बयान की निंदा करती हूं। ऐसे नेताओं पर राजनीतिक प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।’’

निर्वाचन आयोग से घोष तथा सिन्हा की टिप्पणी पर संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए यादवपुर से माकपा उम्मीदवार सुजान चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ये टिप्पणियां भाजपा की फासीवादी प्रवृत्ति को दर्शाती हैं। निर्वाचन आयोग को इस किस्म की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियां करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’

चक्रवर्ती ने कहा कि ‘‘बनर्जी के कुछ वक्तव्यों के कारण भी राज्य में हिंसा भड़क रही है और ध्रुवीकरण तेज हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In order to prevent disturbances, central forces could have killed more than four people by abusing them: BJP leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे