बेरोजगार बेटे ने अनुकंपा पर नौकरी के लिए गला रेतकर कर दी पिता की हत्या, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: November 22, 2020 02:02 PM2020-11-22T14:02:48+5:302020-11-22T14:09:46+5:30

रामगढ़ जिले के बरकाकाना स्थित सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप में प्रमुख सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात 55 साल के कृष्णा राम गुरूवार को मृत पाए गए थे। 

In jharkhand Unemployed son strangled father for job on compassionate, learn full matter | बेरोजगार बेटे ने अनुकंपा पर नौकरी के लिए गला रेतकर कर दी पिता की हत्या, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस ने जांच के बाद पाया कि कृष्णा राम के 35 साल के बेटे ने अनुकंपा पर नौकरी के लिए पिता की हत्या कर दी।

नई दिल्ली:झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बेहद दर्दनाक और खौफनाक घटना घटी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 35 साल के बेरोजगार शख्स ने सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में कार्यरत अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी है। 

इंडिया टुडे की मानें तो बेटे ने आपसी विवाद के बाद अपने पिता की हत्या की है। पुलिस ने बताया कि बरकाकाना स्थित सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप में प्रमुख सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात 55 साल के कृष्णा राम गुरूवार को मृत पाए गए थे। 

अनुकंपा पर नौकरी के लिए बेटे ने की पिता की हत्या

इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पाया कि कृष्णा राम का उनके  35 साल के बेटे के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद पहले से पिता की हत्या का प्लैनिंग कर बैठे कृष्णा राम के बेटे ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। 

पुलिस ने जांच में पाया कि बेटे ने अनुकंपा पर नौकरी के लिए बरकाना में उनके क्वार्टर नें गला रेत कर उनकी हत्या कर दी है।  

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने जब हिरासत में लेने के बाद जोर देते हुए पूछा तो कृष्ण राम के बड़े बेटे ने पिता की हत्या की बात को स्वीकार किया है। 

झारखंड में इससे पहले भी इसी तरह का मामला आया है सामने

दैनिक भास्कर की मानें तो इससे पहले इसी साल के अप्रैल माह में झारखंड में ही एक कलयुगी बेटे ने भी अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया था। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में एक बेटे ने आपसी विवाद के बाद मसाला कूटने वाले लोहे के मूसल से अपने पिता के सिर पर वारकर उनकी हत्या कर दी थी।

बीच-बचाव में आई मां के सिर पर भी वार कर उन्हें जख्मी कर दिया और घर से भाग निकला था। बीच रास्ते में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने युवक को देखा और शर्ट पर खून के निशान देख उसे पकड़ लिया था। पुलिस युवक को वापस घर ले कर आई तो हत्या की बात सामने आई थी।  

Web Title: In jharkhand Unemployed son strangled father for job on compassionate, learn full matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे