जम्‍मू: पाकिस्तानी साजिश नाकाम, सांबा में ड्रोन से फेंके हथियार बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 14, 2021 05:39 PM2021-05-14T17:39:56+5:302021-05-14T17:39:56+5:30

सीमा सुरक्षाबल जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए हाई अलर्ट पर है।

in jammu kashmir drones from pakistan dropped weapons in border | जम्‍मू: पाकिस्तानी साजिश नाकाम, सांबा में ड्रोन से फेंके हथियार बरामद

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsआतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान जारी है। इस अभियान के दौरान खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

पाक सेना ने जम्‍मू के सांबा सेक्‍टर में इंटरनेशनल बार्डर पर ड्रोन की मदद से हथियार और गोला बारूद एक बार फिर भेजा है। ड्रोन का इस्‍तेमाल भारतीय सुरक्षाबल कश्‍मीर में तीन गांवों में आतंकियों की तलाश के लिए भी कर रहे हैं।

सांबा सेक्टर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से फैंके गए हथियार तलाश लिए। ड्रोन द्वारा फैंके गए हथियारों में एक एके 47 राइफल, एक 9 एमएम की पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन व पिस्तौल की 15 गोलियां बरामद की गई। दुश्मन द्वारा इन हथियारों को प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने की योजना थी। 

सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी एसपीएस संधु ने बताया कि हथियारों के साथ लकड़ी का एक फ्रेम भी बरामद हुआ जिसकी सहायता से हथियारों को ड्रोन के साथ अटैच किया गया था। इस बीच दक्षिण कश्मीर के तीन गांवों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। 

फिलहाल अभी भी तलाशी अभियान जारी है। पुलवामा जिले के त्राल तहसील के अंतर्गत आने वाले सतूरा और पानी गांव में सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल व सीआरपीएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।  पुलवामा के साथ सटे जिला शोपियां के अवनीरा में सेना की राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ के जवानों व स्थानीय पुलिस की ओर भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान जारी है। 

Web Title: in jammu kashmir drones from pakistan dropped weapons in border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे