MP Ki Taja Khabar: रेड जोन में शामिल हुआ इंदौर, देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है

By भाषा | Published: May 1, 2020 08:40 PM2020-05-01T20:40:32+5:302020-05-01T20:40:32+5:30

इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि शहर में लॉकडाउन को तीन मई के बाद 10 से 20 दिन तक बढ़ाया जायेगा क्योंकि शहर कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है।

In Indore, included in the red zone, lockdown will increase 10 to 20 days after May 3 | MP Ki Taja Khabar: रेड जोन में शामिल हुआ इंदौर, देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है

अभी हालात में 70 प्रतिशत तक सुधार है। स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने के लिये लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के 1,513 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 72 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।जिले के 250 से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

इंदौर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में जारी लॉकडाउन को तीन मई के बाद 10 से 20 दिन तक बढ़ाया जायेगा। इस महामारी के प्रकोप के कारण देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए हमने चिकित्सा के जानकारों, जन प्रतिनिधियों और अन्य संबद्ध पक्षों से विस्तृत चर्चा की है। 

इसके बाद तय किया गया है कि जिले में लागू लॉकडाउन को तीन मई के बाद 10 से 20 दिन तक बढ़ाया जायेगा।" उन्होंने कहा, "हमने कड़ी मशक्कत के बाद शहर में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रित किया है। अभी हालात में 70 प्रतिशत तक सुधार है। स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने के लिये लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है।" सिंह ने बताया कि शहर में कोविड-19 के नये मरीजों की तादाद में कमी आयी है, जबकि इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि जिले भर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराया जाये और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने कहा, "हम लॉकडाउन का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।" सिंह ने बताया, "हमने इंदौर शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश पहले से जारी कर रखा है। लिहाजा इसकी अवधि बढ़ाने के लिये अलग से कोई आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं है।" 

इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के 1,513 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 72 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिले के 250 से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

Web Title: In Indore, included in the red zone, lockdown will increase 10 to 20 days after May 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे