Coronavirus: इंदौर में 50 प्रतिशत नये कोरोना संक्रमित मरीज कर रहे सूंघने और स्वाद की क्षमता घटने की शिकायत

By भाषा | Published: July 29, 2020 02:46 PM2020-07-29T14:46:37+5:302020-07-29T14:46:37+5:30

इंदौर में करीब 50 प्रतिशत नये संक्रमित सूंघने और स्वाद की क्षमता कम होने की शिकायत कर रहे हैं।

in Indore Covid-19 50 percent of newly infected complain of loss of smell and taste | Coronavirus: इंदौर में 50 प्रतिशत नये कोरोना संक्रमित मरीज कर रहे सूंघने और स्वाद की क्षमता घटने की शिकायत

इंदौर में 50 प्रतिशत नये संक्रमित कर रहे सूंघने और स्वाद की क्षमता घटने की शिकायत

Highlightsइंदौर में 50 प्रतिशत नये संक्रमित कर रहे सूंघने और स्वाद की क्षमता घटने की शिकायत की है।डोसी ने बताया कि मार्च से जून के बीच कोविड-19 के इस लक्षण वाले मरीजों की तादाद बेहद कम थी।

इंदौर: देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी के सबसे व्यस्त अस्पताल में इन दिनों करीब 50 प्रतिशत नये संक्रमित सूंघने और स्वाद की क्षमता कम होने की शिकायत कर रहे हैं। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने मंगलवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "इन दिनों हमारे अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे लगभग 50 प्रतिशत नये मरीजों का कहना है कि उनकी सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आयी है।

" डोसी ने बताया कि मार्च से जून के बीच कोविड-19 के इस लक्षण वाले मरीजों की तादाद बेहद कम थी। लेकिन पिछले 20 दिनों में ऐसे संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ी है जो सूंघने और स्वाद की क्षमता घटने की शिकायत कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस लक्षण के कारण महामारी की रोकथाम में एक तरह से मदद मिल रही है क्योंकि इससे संक्रमितों की पहचान अपेक्षाकृत जल्दी हो पा रही है।

 कोविड-19 के 4,000 से ज्यादा मरीज देख चुके डॉक्टर ने बताया, "जागरूकता बढ़ने के कारण इस लक्षण वाले लोग खुद आगे आकर अपनी कोविड-19 की जांच करा रहे हैं।" डोसी ने बताया कि यह देखा गया है कि महामारी के इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों में तीन हफ्ते के भीतर सूंघने और स्वाद की पुरानी क्षमता धीरे-धीरे लौट आती है। 

उन्होंने बताया, "मुझे अब तक ऐसा एक भी मामला नहीं मिला है जिसमें कोविड-19 से उबरे किसी व्यक्ति ने कहा हो कि उसकी सूंघने और स्वाद की क्षमता हमेशा के लिये चली गयी है।" आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 24 मार्च से लेकर 27 जुलाई तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7,058 मामले मिले हैं। इनमें से 306 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 4,758 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।

Web Title: in Indore Covid-19 50 percent of newly infected complain of loss of smell and taste

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे