भारत में पिछले 18 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई सवा लाख से ज्यादा, जानें 18 मई से अब तक किस दिन कितने मामले आए सामने

By एसके गुप्ता | Published: June 4, 2020 04:30 PM2020-06-04T16:30:34+5:302020-06-04T16:30:34+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता जनक हैं।

In India, the number of corona infections in the last 18 days has been more than 1.25 lakh, know how many cases have been reported since May 18, on which day | भारत में पिछले 18 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई सवा लाख से ज्यादा, जानें 18 मई से अब तक किस दिन कितने मामले आए सामने

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय का तर्क है कि टेस्टिंग बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।देश में कोरोना का पहला केस आया तो उस समय केवल पुणे में एक लैब थी जहां कोरोना सैंपल की जांच होती थी।

नई दिल्ली: देश में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। 56 दिनों के लॉकडाउन में जहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकडा एक लाख के पार पहुंचा था, वहीं पिछले 18 दिनों में 1.25 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 18 मई से 24 मई तक एक सप्ताह में 40741 और उसके बाद अगले सप्ताह में 31 मई तक 50275 और पिछले चार दिनों में 34776 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता जनक हैं। कोरोना संक्रमितों के बढ़तें ग्राफ पर स्वास्थ्य मंत्रालय का तर्क है कि टेस्टिंग बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में कोरोना का पहला केस आया तो उस समय केवल पुणे में एक लैब थी जहां कोरोना सैंपल की जांच होती थी। 

अब देश में 688 लैब हैं जहां एक सप्ताह से लगातार हर दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में 9304 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 216919 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 2560 के बाद दिल्ली कोरोना पॉजिटिव रोगियों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरे नंबर पर है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 1513 केस सामने आए हैं। तमिलनाडु 1286 कोरोना पॉजिटिव के साथ तीसरे नंबर पर है। देश में टॉप फोर राज्यों में क्रमश : महाराष्ट्र (74860), तमिलनाडु (25872), दिल्ली (23645) और गुजरात (18100) हैं। देश में अभी तक 6075 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 104107 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं। केंद्र के अनुसार देश का रिकवरी रेट 48 फीसदी से ज्यादा है।

जिस रफ्रतार से देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है क्या यह कम्युनिटी ट्रांसफर के संकेत हैं? जवाब में एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने लोकमत से कहा कि महाराष्ट्र में धारावी में जनसंख्या ज्यादा होने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटने से कह सकते हैं कि वहां कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा है। जिससे बचने के लिए लोगों को दो गज की दूरी, मुंह पर मास्क और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते या साबुन से धोते रहना जरूरी है। 

संक्रमण फैलने का बड़ा कारण यह भी है कि कोई व्यक्ति उस क्षेत्र से कार्यालय में आ रहा है जो हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। ऐसे लोग लंच टाइम में एक साथ बैठकर खाना न खाएं। इससे छोटे-छोटे समूह में लोगों के 

संक्रमित होने का खतरा बढ़ा:
देश में 18 मई से अब तक कोरोना पॉजिटिव का बढ़ता आंकड़ा -

दिनांक : कोरोना पॉजिटिव की संख्या
04 जून : 9304
03 जून : 8909
02 जून : 8171
01 जून : 8392
31मई : 8380
30 मई : 7964
 29 मई : 7466
 28 मई : 6566
27मई : 6387
26 मई : 6535
25 मई : 6977
24 मई : 6767
23 मई : 6654
22 मई : 6088
21 मई : 5609
20 मई : 5611
19 मई : 4970
18 मई : 5242
 है।
 

Web Title: In India, the number of corona infections in the last 18 days has been more than 1.25 lakh, know how many cases have been reported since May 18, on which day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे