गोवा में भारी बारिशः सुरंग की दीवार का हिस्सा ढहा, ट्रेनों मार्ग में बदलाव, अलर्ट

By भाषा | Published: August 6, 2020 02:49 PM2020-08-06T14:49:13+5:302020-08-06T14:49:13+5:30

गोवा के परनेम में भारी बारिश के कारण एक सुरंग की दीवार का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद रेलवे मार्ग पर कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है।

in Goa Due to heavy rains part of the tunnel wall collapsed change trains route | गोवा में भारी बारिशः सुरंग की दीवार का हिस्सा ढहा, ट्रेनों मार्ग में बदलाव, अलर्ट

गोवा में सुरंग की दीवार का एक हिस्सा ढहा

Highlightsप्रवक्ता बब्बन घाटगे ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मरम्मत का काम चल रहा है।परनेम में बुधवार देर रात करीब दो बज कर 50 मिनट पर एक सुरंग के भीतर दीवार का पांच मीटर का हिस्सा ढह गया।अगले नोटिस तक इस सेक्शन पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।

पणजी: गोवा के परनेम में भारी बारिश के कारण एक सुरंग की दीवार का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद कोंकण रेलवे मार्ग पर कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कोंकण रेलवे कोरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के प्रवक्ता बब्बन घाटगे ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मरम्मत का काम चल रहा है।

केआरसीएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर गोवा जिले के परनेम में बुधवार देर रात करीब दो बज कर 50 मिनट पर एक सुरंग के भीतर दीवार का पांच मीटर का हिस्सा ढह गया। अगले नोटिस तक इस सेक्शन पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।

घाटगे ने बताया कि इस सेक्शन पर चल रही ट्रेनों का मार्ग पड़ोसी कर्नाटक राज्य के लोंदा से होकर परिवर्तित कर दिया गया है। किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है।

जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-लोकमान्य तिलक स्पेशल एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस, एच. निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल शामिल हैं। गोवा में पिछले पांच दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है और कुछ निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। 

Web Title: in Goa Due to heavy rains part of the tunnel wall collapsed change trains route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे