पाकिस्तानः इमरान के शपथ ग्रहण में जाने के लिए सिद्धू ने किया आवेदन, अब मोदी सरकार लेगी फैसला

By रामदीप मिश्रा | Published: August 13, 2018 05:57 PM2018-08-13T17:57:00+5:302018-08-13T17:57:00+5:30

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने पीटीआई को महिलाओं की 28 और गैर मुसलमानों की पांच आरक्षित सीटें आवंटित कीं, जिसके साथ नेशनल असेंबली में पार्टी की कुल सीटें 158 हो गयीं जो आम बहुमत से केवल 14 कम हैं।

Imran Khan oath ceremony: Navjot Singh Sidhu visits Pakistan High Commission for applied pakistan | पाकिस्तानः इमरान के शपथ ग्रहण में जाने के लिए सिद्धू ने किया आवेदन, अब मोदी सरकार लेगी फैसला

पाकिस्तानः इमरान के शपथ ग्रहण में जाने के लिए सिद्धू ने किया आवेदन, अब मोदी सरकार लेगी फैसला

नई दिल्ली, 13 अगस्तःपाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 18 तारीख को शपथ लेने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने करीबी लोगों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता दिया। इस न्योते की लिस्ट में भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं। न्योता मिलने के बाद सिद्धू सोमवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान जाने के लिए आवेदन किया है। 

इस मामले को लेकर सिद्धू ने कहा, 'कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मैं यहां आया हूं। मैंने सरकार की अनुमति के लिए आवेदन किया है। अब सब कुछ भारत सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है।'  



बता दें, इस्लामाबाद में 18 अगस्त को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का न्योता स्वीकार करने के बाद सिद्धू ने सबसे पहले गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री के कार्यालय को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद सोमवार को वह पाकिस्तान उच्चायोग पहुंचे। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान ने खुद सिद्धू को फोन करके न्योता दिया।

इधर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ घोषणा कर चुकी है की इमरान खान 18 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। पीटीआई के केंद्रीय अतिरिक्त सूचना सचिव फैसल जावेद ने बताया था कि खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे भारतीय क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने पीटीआई को महिलाओं की 28 और गैर मुसलमानों की पांच आरक्षित सीटें आवंटित कीं, जिसके साथ नेशनल असेंबली में पार्टी की कुल सीटें 158 हो गयीं जो आम बहुमत से केवल 14 कम हैं। नेशनल असेंबली में महिलाओं के लिए 60 जबकि अल्पसंख्यकों के लिए 10 सीटें आरक्षित हैं। पीटीआई आम बहुमत से 14 सीटें पीछे हैं। उसे सदन में बहुमत साबित करने के लिए छोटे दलों पर निर्भर करना होगा। पार्टी पहले ही 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में आम बहुमत के लिए 172 का जादुई आंकड़ा पार करने का दावा कर चुकी है।

Web Title: Imran Khan oath ceremony: Navjot Singh Sidhu visits Pakistan High Commission for applied pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे