मध्यप्रदेश : अधिकारी के ठिकानों पर छापे, विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके नोट भी मिले

By भाषा | Published: July 9, 2019 06:06 AM2019-07-09T06:06:07+5:302019-07-09T06:06:07+5:30

छापों के दायरे में आये ठिकानों से 4,293 मूल्य के सऊदी अरब रियाल के साथ 500 और 1,000 रुपये के 6,000 रुपये मूल्य के बंद भारतीय नोट मिले हैं।

Impressions on official locations in MP, Foreign currency and discontinued notes are also available | मध्यप्रदेश : अधिकारी के ठिकानों पर छापे, विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके नोट भी मिले

मध्यप्रदेश : अधिकारी के ठिकानों पर छापे, विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके नोट भी मिले (Photo Credit: HT)

मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के एक अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को छापे मारे और बड़े पैमाने पर उसकी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया जिसमें विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके भारतीय नोट शामिल हैं। छापों के बाद जांच के घेरे में आयी संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपये से ज्यादा आंका जा रहा है।

लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक सलमान हैदर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने भ्रष्ट तरीकों से अकूत संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के 50 से ज्यादा कारिंदों की मदद से हैदर के इंदौर में तीन ठिकानों और कटनी में एक ठिकाने पर छापा मारा गया।

कुछ समय पहले इंदौर में नौकरी कर चुके हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि हैदर के ठिकानों से लगभग सात लाख रुपये की नकदी जब्त की गयी। छापामार दलों को अलग-अलग स्थानों पर सरकारी अधिकारी और उनकी पत्नी, साले तथा छोटे भाई के नाम से खरीदे गये एक मकान, पांच फ्लैट, सात भूखंडों, 10 एकड़ कृषि भूमि और तीन दुकानों के दस्तावेज मिले हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदर के एक रिश्तेदार के इंदौर स्थित घर से भी कुछ संदिग्ध अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। छापों के दायरे में आये ठिकानों से 4,293 मूल्य के सऊदी अरब रियाल के साथ 500 और 1,000 रुपये के 6,000 रुपये मूल्य के बंद भारतीय नोट मिले हैं।

इन ठिकानों से एक लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा में कनिष्ठ लेखापाल के रूप में वर्ष 1985 में शामिल होने वाले हैदर का परिवार चार पहियों वाली पांच गाड़ियों का मालिक है। इस परिवार के 15 बैंक खातों के बारे भी पता चला है जिनमें जमा रकम की जांच की जा रही है।

हैदर के पारिवारिक सदस्यों के छह पासपोर्ट भी जब्त किये गये हैं। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच और आरोपी की बेहिसाब संपत्ति का मूल्यांकन जारी है।

Web Title: Impressions on official locations in MP, Foreign currency and discontinued notes are also available

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे