महाराष्ट्र के उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज किया जाएगा: टोपे

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:50 IST2021-08-04T19:50:20+5:302021-08-04T19:50:20+5:30

Immunization will be intensified in four districts with high infection rate in Maharashtra: Tope | महाराष्ट्र के उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज किया जाएगा: टोपे

महाराष्ट्र के उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज किया जाएगा: टोपे

मुंबई, चार अगस्त महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि पुणे समेत उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन चार जिलों - कोल्हापुर, सांगली, सतारा और पुणे- के प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इन जिलों में कोविड​​​-19 के मामलों में वृद्धि राज्य के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक है।

उन्होंने कहा, ''स्वास्थ्य विभाग मरीजों की निगरानी, ​​जांच और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नोडल अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कहा गया है।'' टोपे ने कहा, ''हम केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की निर्बाध आपूर्ति किये जाने पर जोर दे रहे हैं।''

मंत्री ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड​​​​-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्त कार्यान्वयन आवश्यक है। आंकड़ों से पता चलता है कि जिन देशों ने अपनी अधिकतम वयस्क आबादी का टीकाकरण किया है, वे महामारी की तीसरी लहर को रोकने में सक्षम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization will be intensified in four districts with high infection rate in Maharashtra: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे