Rain Alert: अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल-सिक्किम में हो सकती है भारी बारिश, दक्षिण-पश्चिम मानसून के WB में दस्तक पर आईएमडी ने जारी की चेतावनी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2022 08:52 AM2022-06-22T08:52:13+5:302022-06-22T08:56:42+5:30
West Bengal Monsoon Updates: आपको बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ (डीके) और उडुपी के दो तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।

Rain Alert: अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल-सिक्किम में हो सकती है भारी बारिश, दक्षिण-पश्चिम मानसून के WB में दस्तक पर आईएमडी ने जारी की चेतावनी
West Bengal Monsoon Updates:भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है।
इस पर ज्यादा अपडेट देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार और सिक्किम में भी कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हवा के प्रभाव में बारिश होने की संभावना है।
लगातार 24 घंटे बारिश के कारण निचले इलाकों में भरा पानी
आपको बता दें कि उत्तरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के नेओरा में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 280 मिमी दर्ज की गई है। जबकि मूर्ति में 210 मिमी और नागरकाटा में 200 मिमी बारिश दर्ज हुई है। तीस्ता और चैल नदियों का पानी चपडांगा और राजदंगा में प्रवेश करने से क्रांति ब्लॉक के कई इलाके जलमग्न हो गए। इलाके का राजमार्ग भी पानी में डूब गया है।
निचले इलाकों में रहने वालों को दूसरे जगह जाने को कहा गया
अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वालों को जिले के मल अनुमंडल में लगातार हो रही बारिश के बीच दूसरी जगह चले जाने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद सिलीगुड़ी के कई इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। वहीं पश्चिम सिक्किम जिले के सोरेंग और युकसोम में सोमवार सुबह से 120 मिमी बारिश हुई है।
कर्नाटक के तटीय जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
दक्षिण कन्नड़ (डीके) और उडुपी के दो तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। निचले इलाकों में पानी भर गया और सोमवार को जिलों में कई जगहों पर यातायात बाधित रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अगले चार दिनों तक क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जतायी है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 और 24 जून को इस क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।