यूपी: पूरे राज्य के कई हिस्सों में आज और कल हो सकती है तेज बारिश, आंधी-ओलावृष्टि की भी है संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

By आजाद खान | Published: April 1, 2023 09:12 AM2023-04-01T09:12:53+5:302023-04-01T09:40:03+5:30

इससे पहले दिल्ली में भी खराब मौसम देखने को मिला था और यहां पर गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई थी। यहां पर मौसम इतना खराब हो गया था कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा था।

IMD issued alert Today tomorrow there may be heavy rain with thunder in up possibility thunderstorm hailstorm | यूपी: पूरे राज्य के कई हिस्सों में आज और कल हो सकती है तेज बारिश, आंधी-ओलावृष्टि की भी है संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयूपी को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि यहां आज और कल तेज बारिश हो सकती है। यही नहीं आईएमडी ने आंधी-ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

लखनऊ: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के लिए एक हाई अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि राज्य के कई शहर और जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा है राज्य में आज और कल खराब मौसम रह सकते है और आंधी और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हो सकती है। 

विभाग ने बताया कि हाल में ही हुई बारिश के कारण फसलें काफी बर्बाद हुए है, ऐसे में बेमौसम हुए बारिश ने राज्य के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले खराब मौसम के कारण दिल्ली में कई फ्लाइट के रूट को बदला गया है। 

आईएमडी ने क्या कहा है

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूरे उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी रविवार को गरजन के साथ भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने यह भी बताया है कि बारिश के दवाएं भी ठंडी हो गई है। ऐसे में राज्य के कई इलाकों में ठंड भी महसूस किए जा रहे है। 

इस पर बोलते हुए आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश ने कहा है कि हम इस बदलते मौसम पर नजर रख रहे है और जैसे ही मौसम के खराब होने का अंदेशा लग रहा है, हम किसानों को और जनता को मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपडेट दे रहे है। 

इससे पहले दिल्ली में भी मौसम हुआ था खराब

बता दें कि इससे पहले गुरुवार शाम को दिल्ली में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई थी। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, देश की राजधानी में मौसम इतना खराब हो गया है कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 22 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा था। 

दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम के कारण रात के करीब 8:20 मिनट पर कुल 22 उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। उनके अनुसार, ऐसे में कुल 11 फ्लाइट्स को लखनऊ, आठ को जयपुर, एक को देहरादून, एक को अहमदाबाद और एक को चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया था। 
 

Web Title: IMD issued alert Today tomorrow there may be heavy rain with thunder in up possibility thunderstorm hailstorm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे