ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्रालय की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:43 AM2021-01-19T01:43:08+5:302021-01-19T01:43:08+5:30

Illegal occupation removed from Ministry of Defense land in Greater Noida | ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्रालय की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्रालय की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

नोएडा (उत्तरप्रदेश), 18 जनवरी ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्रालय की 161 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है और इसे सरकार के नाम पर पंजीकृत कराया गया है। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सोमवार को इस बारे में बताया।

प्रशासन के एक बयान के मुताबिक दादरी तहसील के नांगली सागपुर गांव में भू माफिया ने इस संपत्ति पर कब्जा कर लिया था और यहां फार्महाउस का निर्माण कराया था।

गौतम बुद्ध नगर के सहायक रिकॉर्ड अधिकारी रजनीकांत ने बताया कि भू माफिया ने रक्षा मंत्रालय की जमीन पर कब्जा कर लिया था और इस पर फार्म हाउस का निर्माण कराया था। बाद में इन फार्म हाउस की बिक्री दूसरे लोगों के नाम पर कर दी गयी।

मंत्रालय ने इन लोगों के नाम पर जमीन के पंजीकरण को रद्द करने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया था और जमीन का पंजीकरण मंत्रालय के नाम पर करने को कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal occupation removed from Ministry of Defense land in Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे