अवैध खनन: अखिलेश यादव के समर्थन में आए CM केजरीवाल, CBI जांच को लेकर की मोदी सरकार की आलोचना

By भाषा | Published: January 7, 2019 03:13 PM2019-01-07T15:13:49+5:302019-01-07T15:13:49+5:30

रविवार को अखिलेश यादव ने कहा कि वह जांच एजेंसी का सामना करने के लिये तैयार हैं लेकिन जनता भी भाजपा को जवाब देने के लिये तैयार है।

Illegal mining: Chief Minister Kejriwal, who came in support of Akhilesh Yadav, criticized the Modi government about CBI probe | अवैध खनन: अखिलेश यादव के समर्थन में आए CM केजरीवाल, CBI जांच को लेकर की मोदी सरकार की आलोचना

अवैध खनन: अखिलेश यादव के समर्थन में आए CM केजरीवाल, CBI जांच को लेकर की मोदी सरकार की आलोचना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगाने के लिये सोमवार को मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, अब वक्त आ गया है कि इस तानाशाह और अलोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंका जाये। खबरों के अनुसार अवैध खनन के एक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूछताछ करने की संभावना है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने कार्यकाल के आखिरी हफ्तों में मोदी सरकार ने बड़ी बेशर्मी से अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगा दिया। यह हम सबके लिये एक चेतावनी की तरह है कि हम यह नहीं भूलें कि पिछले पांच साल के दौरान मोदी के राजनीतिक विरोधियों को क्या झेलना पडा। वक्त आ गया है कि इस तानाशाह और अलोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंका जाये।’’ 

रविवार को यादव ने कहा कि वह जांच एजेंसी का सामना करने के लिये तैयार हैं लेकिन जनता भी भाजपा को जवाब देने के लिये तैयार है।

उल्लेखनीय है कि 2012-16 के दौरान हमीरपुर जिले में अवैध रेत खनन के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला, सपा विधान पार्षद रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित (बसपा की टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में असफल रहे) समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उनसे संबंधित 14 जगहों पर शनिवार को छापेमारी की।

प्राथमिकी के अनुसार यादव 2012 से 2017 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री थे और 2012-13 के दौरान उनके पास खनन विभाग था। इससे उनकी भूमिका भी जांच के दायरे में आ गयी है।

पिछले महीने आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने 2019 लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के भी विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का हिस्सा बनने की संभावनाओं को लेकर संकेत दिया था।

राय ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनावों में अपनी भूमिका अदा करने के अलावा हमलोग (नरेंद्र) मोदी सरकार को हटाने के लिये अन्य को भी सहयोग करेंगे।’’ 
 

English summary :
Illegal Mining in Uttar Pradesh News Updates: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday criticized the Modi government for putting the CBI behind Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav.


Web Title: Illegal mining: Chief Minister Kejriwal, who came in support of Akhilesh Yadav, criticized the Modi government about CBI probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे