आईआईएमसी एलुमनी मीट कनेक्शन्स 2021 का बेंगलुरु में समापन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2021 07:29 PM2021-11-29T19:29:32+5:302021-11-29T19:30:42+5:30
समारोह के मुख्य अतिथि आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने पूर्व छात्र-छात्राओं को संस्थान की नई पहलों से अवगत कराया.

हर साल देश और विदेश में एलुमनी मीट कनेक्शन्स का आयोजन किया जाता है.
बेंगलुरुः बेंगलुरुआईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के कर्नाटक चैप्टर ने बेंगलुरु के एक होटल में अपने सालाना मीट कनेक्शन्स 2021 का समापन समारोह आयोजित किया.
हर साल देश और विदेश में एलुमनी मीट कनेक्शन्स का आयोजन किया जाता है. समारोह के मुख्य अतिथि आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने पूर्व छात्र-छात्राओं को संस्थान की नई पहलों से अवगत कराया. कर्नाटक चैप्टर के अध्यक्ष और सीनियर आईएएस राजेंद्र कटारिया ने समारोह की अध्यक्षता की.
इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन, पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, इमका अवार्ड समन्वयक सिमरत गुलाटी, इमका मेडिकल फंड चेयरमैन नितिन प्रधान, महासचिव साधना आर्या, लेखिका मिलन वोहरा, पूजा उपाध्याय, वरिष्ठ मार्केटिंग गुरु अच्चुतन कुट्टी, माधव रेड्डी समेत अन्य एलुम्नाई शामिल हुए. मंच संचालन कर्नाटक के महासचिव हेमंत एआर ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव चैतन्य कृष्णराजू ने किया.