बिना मास्क पहने ही निरीक्षण करने पहुंचे IG मोहित अग्रवाल, UP पुलिस ने काटा चालान

By भाषा | Published: June 7, 2020 03:09 AM2020-06-07T03:09:05+5:302020-06-07T03:09:05+5:30

IG Mohit Agarwal arrives to inspect without wearing a mask, UP police cuts invoice | बिना मास्क पहने ही निरीक्षण करने पहुंचे IG मोहित अग्रवाल, UP पुलिस ने काटा चालान

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 382 नये मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 10,103 हो गयी

Highlightsउत्तर प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।कानपुर रेंज आईजी मोहित अग्रवाल का शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने चालान काट दिया।

कानपुर: कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करने की महत्ता का उदाहरण सामने रखा।

अग्रवाल ने थाना प्रभारी(बर्रा) रणजीत सिंह से कहा कि वह उनसे बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर जुर्माना वसूल करें। जिसके बाद एसएचओ ने चालान बनाया और आईजी को एक प्रति सौंपी और आईजी ने मौके पर ही 100 रुपये का जुर्माना दिया। अग्रवाल ने बाद में बताया कि वह निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बर्रा गए थे और अपने वाहन से बिना मास्क पहने बाहर निकल आए थे। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को 382 नये मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 10,103 हो गयी जबकि इस संक्रमण से अब तक 268 लोग की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 382 नये मामले बीते 24 घंटे में आये, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 10, 103 हो गयी।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 11 और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 268 हो गयी। कुल 5,908 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि 3,927 लोग उपचाराधीन हैं। बुलेटिन में कहा गया कि बीते 24 घंटे में फिरोजाबाद में दो, रामपुर, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, बदायूं, बांदा, हाथरस, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद में एक एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई।

Web Title: IG Mohit Agarwal arrives to inspect without wearing a mask, UP police cuts invoice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे