पीएमयूवाई योजना के तहत सरकार देगी फ्री एलपीजी कनेक्शन, लाभ उठाना चाहते हैं तो करना होगा बस ये काम

By दीप्ती कुमारी | Published: June 19, 2021 03:39 PM2021-06-19T15:39:38+5:302021-06-19T15:39:38+5:30

अगर आप भी पीएम उज्जवला योजना के तहत फ्री एलपीजी कनेक्शन लेना चाहते है तो इस योजना का जरूर लाभ उठाए । सरकार जल्द ही पीएम उज्जवला योजना का दूसरा चरण लाने वाली है , जिसमें सारे नियम पहले चरण की तरह ही होंगे ।

if you want to take advantage of pmuy then its a good time you can enroll yourself through this process | पीएमयूवाई योजना के तहत सरकार देगी फ्री एलपीजी कनेक्शन, लाभ उठाना चाहते हैं तो करना होगा बस ये काम

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए आप भी भर सकते हैं पीएमयूवाई का फॉर्मजल्द ही इस योजना का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है बताया जा रहा है कि नए चरण में भी नियमों में बदलाव नहीं किया जाएगा

दिल्ली :  भारत सरकार ने लोगों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शरू की थी, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया गया था । ताकि ग्रामीण भारत में भी महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके ।  अब जल्दी ही  इस योजना का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है । अगर आप भी इस उस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

 बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार, इसी महीने जून में पीएम उज्जवला योजना का  अगला चरण शुरू हो सकता है ।  बताया जा रहा है कि आने वाले चरण के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ।  सारे नियम पहले जैसे ही होंगे । पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अगले चरण की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है और जल्दी से शुरू करने की उम्मीद है ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को मुफ्त रसोईया योजना के विस्तार का ऐलान किया था । वित्त मंत्री ने कहा था और एक करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा । 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन -

1. अगर आप आवेदन करना चाहते थे इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pmujjwalayojana.com पर जाएं।

2. वेबसाइट खोलते होमपेज नजर आने लगेगा आप डाउनलोड फॉर्म पर जाकर क्लिक करें।

3. डाउनलोड फॉर्म  पर क्लिक करते ही आपको सामने  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म नजर आएगा ।

4. इसमें आप अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और एक कैप्चा भरना होगा । इसके बाद आपको ओटीपी जनरेट करने के लिए बनाए गए बटन पर क्लिक करना होगा ।

5. इसके बाद आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें ।

6. इस फॉर्म को अपने नजदीकी एलपीजी एजेंसी के पास जमा करवाने का काम करें ।

7. इसके साथ ही आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी देना होने जैसा आधार कार्ड, स्थानीय पता का प्रमाण पत्र, आपकी तस्वीर आदि।

8. दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।
 

Web Title: if you want to take advantage of pmuy then its a good time you can enroll yourself through this process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे