सड़क पर 5 km चल लें तो दमा हो जाए...32 किलोमी. सड़क अभी भी नहीं बनी- 15 साल पुरानी घटना का किया जिक्र, पीके ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

By भाषा | Published: November 5, 2022 07:59 AM2022-11-05T07:59:38+5:302022-11-05T08:09:33+5:30

इस घटना का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आये थे, किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया। इसी गुस्से में वह सड़क ही नहीं बनने दे रहे हैं। यह हाल तो राजतंत्र से भी बुरा है। जूता उछालने वाला नहीं पकड़ा गया लेकिन इलाके के सभी लोगों को दंडित किया जा रहा है। 32 किलोमीटर की सड़क नहीं बन रही।’’

If you walk 5 km road you get asthma 32 km road still not built 15 yrs old incident mentioned PK target CM Nitish | सड़क पर 5 km चल लें तो दमा हो जाए...32 किलोमी. सड़क अभी भी नहीं बनी- 15 साल पुरानी घटना का किया जिक्र, पीके ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsप्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर साधा निशाना है। इस बार उन्होंने 15 साल पुराने मामले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि 15 साल पुरानी घटना के चलते इलाके की सड़क अभी तक नहीं बनी है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को एक बार फिर उनपर निशाना साधा है। किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पर 15 साल पहले एक गांव में जूता फेंकने की घटना हुई थी जिसकी वजह से उक्त गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क से वंचित कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि किशोर ने अपने ‘जन सुराज’ अभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए कुमार पर कटाक्ष किया है। 

नवलपुर-बेतिया रोड के बारे में क्या बोले प्रशांत किशोर

राज्य की करीब 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर निकले किशोर ने योगापट्टी के लोगों से कहा, ‘‘नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई पांच किलोमीटर चल ले तो उसे दमा हो जाए। सुबह से चल के आ रहे हैं, खांसी नहीं रुक रही है, घुटने तक धूल है। 15 बरस से यही हाल है, क्यों है।’’ 

किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जूता फेंकने वाली घटना का किया जिक्र

आईपैक के संस्थापक ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आये थे, किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया। इसी गुस्से में वह सड़क ही नहीं बनने दे रहे हैं। यह हाल तो राजतंत्र से भी बुरा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जूता उछालने वाला नहीं पकड़ा गया लेकिन इलाके के सभी लोगों को दंडित किया जा रहा है। 32 किलोमीटर की सड़क नहीं बन रही।’’ 

भापजा के खिलाफ नहीं बोल रहे है किशोर- जदयू का आरोप

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने किशोर पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘किशोर भाजपा के खिलाफ बोलने से क्यों कतरा रहे हैं जिसके पास पिछली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग था।’’ 

गौरतलब है कि जदयू ने करीब तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम सहित ‘महागठबंधन’ की नई सरकार बना ली थी। 

प्रशांत किशोर राजनीति में नौसिखिए हैं इसलिए.... बेतुके बयान दे रहे हैं- जदयू

ऐसे किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तब भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार) के चुनावी अभियान को संभाला था। जदयू उनपर भाजपा का ‘‘एजेंट’’ होने का आरोप लगाती है। अहमद ने कहा, ‘‘चूंकि प्रशांत किशोर राजनीति में नौसिखिए हैं इसलिए वह इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार को बदलने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है।’’ 

Web Title: If you walk 5 km road you get asthma 32 km road still not built 15 yrs old incident mentioned PK target CM Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे