तेलंगाना के मंत्री की रेपिस्टों को चेतावनी, 'इतना गलत काम करोगे, तो एनकाउंटर ही होगा'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 8, 2019 11:11 AM2019-12-08T11:11:10+5:302019-12-08T11:11:10+5:30

Telangana Minister: तेलंगाना के एक मंत्री ने रेपिस्टों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इतना घिनौना काम करने वालों का एनकाउंटर होगा

If you do something that's so wrong and cruel, there will be an encounter, Telangana Minister Warns Rapists | तेलंगाना के मंत्री की रेपिस्टों को चेतावनी, 'इतना गलत काम करोगे, तो एनकाउंटर ही होगा'

तेलंगाना के मंत्री ने कहा कि रेप करने वालों का होगा एनकाउंटर

Highlightsतेलंगाना के मंत्री ने रेप के आरोपियों के एनकाउंटर को ठहराया सहीमंत्री ने कहा, इतना गलत काम करने वालों का एनकाउंटर ही होगा

तेलंगाना के एक मंत्री ने शनिवार को हैदराबाद की डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपियों को एनकाउंटर में मारे जाने को सही ठहराते हुए कहा कि इस तरह का निर्दयी अपराध करने वालों को पुलिस एनकाउंटर के लिए तैयार रहना चाहिए।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना राज्य के पशुपालन मंत्री तालासानी श्रीनिवास यादव ने एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये एक सबक है। अगर आप गलत करते हैं तो आपको ट्रायल कोर्ट, जेल की सजा या उसके बाद मिलने वाली जमानत की वजह से केस के खिंचने का फायदा नहीं मिलेगा। अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इसके जरिए हमने एक कड़ा संदेश दिया है कि अगर आप कुछ इतना गलत या निर्दयी करते हैं, तो एनकाउंटर होगा।' 

एनकाउंटर से हमने देश के सामने प्रस्तुत किया आदर्श: तेलंगाना मंत्री

यादव ने साथ ही रेप के आरोपियों के एनकाउंटर को के चंद्रशेखर राव की सरकार के राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के प्रति समर्पण का एक उदाहरण बताया।

उन्होंने कहा, ये एक कड़ा संदेश है जो हमने दिया है। ये एक आदर्श है जो हमने देश के लिए स्थापित किया है। हम न सिर्फ अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं बल्कि कानून और व्यवस्था को संभालने के तरीके से भी एक आदर्श स्थापित कर ररे हैं। 

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को रेप-मर्डर केस के लिए कोई बयान न जारी करने और पीड़िता के परिवार से न मिलने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

हमारी बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लेंगे: तेलंगाना मंत्री

इससे पहले तेलंगाना के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार ने भी शुक्रवार को ऐसा ही बयान देते हुए कहा था कि राज्य ने त्वरित न्याय देने के मामले में एक खुद को एक रोल मॉडल साबित किया है।

उन्होंने कहा, 'हमने दिखाया कि अगर कोई हमारी बेटियों पर बुरी नजर डालता है तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये एनकाउंटर पीड़िता के परिवार के लिए शांति लाएगा।

चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने इस घटना के संदर्भ में शनिवार को एक्स्ट्राजुडिशल किलिंग की आलोचना करते हुए कहा था कि न्याय प्रतिशोध बन जाने पर अपना अपना चरित्र खो देता है। 

Web Title: If you do something that's so wrong and cruel, there will be an encounter, Telangana Minister Warns Rapists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे