अगर एटीएम से पैसा निकालने गए और पैसा नहीं मिला तो बैंकों की खैर नहीं, आरबीआई लगा सकती है 10 हजार तक का जुर्माना, जानें क्या है नियम

By दीप्ती कुमारी | Published: August 11, 2021 12:19 PM2021-08-11T12:19:12+5:302021-08-11T12:26:41+5:30

आरबीआई ने सभी एटीएम संबंधित बैंकों के लिए सख्त नियम लगाए हैं । आरबीआई के अनुसार अगर 1 महीने में 10 घंटे से अधिक किसी बैंक में नकदी की कमी होती है तो उससे संबंधित बैंक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा ।

if there is no cash in atm then bank will be fined 10000 from october 1 rbi new law | अगर एटीएम से पैसा निकालने गए और पैसा नहीं मिला तो बैंकों की खैर नहीं, आरबीआई लगा सकती है 10 हजार तक का जुर्माना, जानें क्या है नियम

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअब एटीएम से पैसा नहीं मिला तो संबंधित बैंक पर लगेगा जुर्माना आरबीआई के अनुसार 1 महीने में 10 घंटे से ज्यादा नकदी की कमी नहीं होनी चाहिए अगर इससे ज्यादा समय तक कमी रही तो प्रति घंटे हजार रुपए जुर्माना लगेगा

मुंबई :  एटीएम में  पर्याप्त नकदी न रखना बैंकों को भारी पड़ सकता है ।  भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि अगर नकदी की कमी की वजह से ग्राहक को एटीएम से खाली हाथ लौटना पड़ा तो संबंधित बैंकों को इस वर्ष 1 अक्टूबर से जुर्माना लगाया जाएगा । आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा कि किसी भी बैंक के एटीएम में 1 महीने में ज्यादा से ज्यादा 10 घंटे तक नकदी की कमी स्वीकार है। इससे ग्राहकों को निर्बाध सेवा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और नकद की कमी भी दूर होगी । 

लेकिन अगर उससे ज्यादा देर तक किसी एटीएम में नकदी की कमी पाई गई तो बैंक को प्रति घंटे 10000 रुपए का जुर्माना देना होगा ।  आरबीआई का कहना है कि इसका मकसद एटीएम में नकदी की कमी से होने वाली दिक्कत से ग्राहकों को निजात दिलाना है । आरबीआई पर बैंक नोट जारी करने की जिम्मेदारी है । वहीं बैंकों पर देश भर में अपने एटीएम के नेटवर्क के माध्यम से नोट ग्राहकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है।

नकदी की कमी को गंभीरता से लिया जाएगा

बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम,ऐसी कंपनियां जिन्हें आरबीआई ने सिर्फ एटीएम परिचालन का लाइसेंस दिया है , में ऑपरेटरों को अपना तंत्र मजबूत रखना होगा । उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि उनके तहत आने वाले किसी भी एटीएम में नकदी की कमी ना हो और ग्राहक को परेशानी ना उठानी पड़े । आरबीआई ने कहा कि एटीएम में नकदी की कमी को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा और बैंकों पर जुर्माना लगेगा । अगर किसी व्हाइट लेबल एटीएम में नकदी की कमी मिलती है तो जुर्माना उस पर लगाया जाएगा जिससे उस एटीएम में नकद डालने की जिम्मेदारी है । 
 

Web Title: if there is no cash in atm then bank will be fined 10000 from october 1 rbi new law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे