ट्रेन से घर जा रहे प्रवासी मजदूर ने नोडल अधिकारी से खाने के लिए पूछा तो जवाब मिला- तो ट्रेन से कूद जाइए

By प्रिया कुमारी | Published: May 29, 2020 10:47 AM2020-05-29T10:47:21+5:302020-05-29T10:47:21+5:30

झारखंड के एक नोडल अधिकारी का ऑडियो सामने आया है जिसमें वह एक प्रवासी मजदूर अपनी परेशानी बताता है तो अधिकारी क्या जवाब देते हैं सुनिए।

If the migrant laborer asked Nodal Officer for food get answer so jump from the train | ट्रेन से घर जा रहे प्रवासी मजदूर ने नोडल अधिकारी से खाने के लिए पूछा तो जवाब मिला- तो ट्रेन से कूद जाइए

ट्रेन से घर जा रहे प्रवासी मजदूर (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlights झारखंड के एक नोडल अधिकारी का ऑडियो सामने आया है।प्रवासी मजदूर खाना के लिए पूछता है तो जबाव में ट्रेन से कूदने को कहा जाता है।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण देश के हर राज्य से प्रवासी अपने-अपने घर जा रहे हैं। कोई बस से तो पैदल तो कोई ट्रेन से, राज्य सरकार भी इन प्रवासियों को अपने घर भेजने के लिए संभव प्रयास में जुटी है। राज्यों से प्रवासियों को लाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो प्रवासियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा सके। इसी बीच झारखंड के एक नोडल अधिकारी का ऑडियो सामने आया है जिसमें ट्रेन से लौट रहा प्रवासी मजदूर जब अपनी परेशानी बताता है तो अधिकारी कूदने की बात कहते हैं 

नोडल अधिकारी एपी सिंह को प्रवासी फोन लगाता है और कहता है सर हमलोग झारखंड के प्रवासी मजदूर बोल रहे हैं, स्पेशल ट्रेन से वापस आ रहे हैं, सुबह से खाना नहीं मिला है, भूख से परेशान हो गए हैं। इस बात पर एपी सिंह जबाव देते हुए कहते हैं, कि खाना रेलवे देगा.. प्रवासी कहता है कि, कब देगा सुबह से खाली एक पैकेट ब्रेड एक केला और पानी बोतल मिला है, उसी से दिन काटना पड़ा रहा, कैसे क्या करें। इस बात के जवाब में एपी सिंह कहते हैं "तो कूद जाइए ट्रेन से और क्या करिएगा। 

उसके बाद फोन कट जाता है लेकिन ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एपी सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'अगर आप इस ऑडियो को सुनेंगे तो आपको दो बार 'बेटा' शब्द सुनाई देगा। मैं घर पर था और मेरा बेटा किसी चीज पर चढ़ा हो मैं उसे कूदने के लिए कह रहा हूं और फोन पर प्रवासी को समझाने की कोशिश कर रहा था कि खाना रेलवे की तरफ से दिया जाएगा।'

Web Title: If the migrant laborer asked Nodal Officer for food get answer so jump from the train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे