बीजेपी नेता कहा-SC का फैसला विपरीत आया तो अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनेगा

By भाषा | Published: January 27, 2019 08:30 PM2019-01-27T20:30:27+5:302019-01-27T20:30:27+5:30

देवधर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि मंदिर किसी भी हालत में बनेगा। अध्यादेश लाकर कानून बनाने की बात अदालत के फैसले के बाद ही की जा सकती है।" 

If Supreme court decision comes opposite then ordinance will bring for Ram mandir says sunil deodhar | बीजेपी नेता कहा-SC का फैसला विपरीत आया तो अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनेगा

बीजेपी नेता कहा-SC का फैसला विपरीत आया तो अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनेगा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुनील देवधर ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनकर रहेगा। उच्चतम न्यायालय का फैसला अगर मंदिर के खिलाफ आया तो कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। बीजेपी नेता रविवार को यहां पार्टी के मंडलीय प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

देवधर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि मंदिर किसी भी हालत में बनेगा। अध्यादेश लाकर कानून बनाने की बात अदालत के फैसले के बाद ही की जा सकती है।" 

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला विपरीत आएगा तो अध्यादेश लाकर कानून बनाया जाएगा और यदि मंदिर के पक्ष में निर्णय आएगा तो मंदिर बनना ही है। जब उच्चतम न्यायालय में मामला चल रहा हो तो अध्यादेश लाना संवैधानिक भी नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि हमारा वादा, इरादा व नीयत राम जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनाने का है।

उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व व विकास एक दूसरे में अंतर्नहित हैं। हिन्दुत्व व विकास एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हिन्दुत्व एक जीवन पद्धति का नाम है। सबका साथ सबका विकास ही हिन्दुत्व है। हिन्दुत्व के लिए लड़ना मतलब विकास के लिए लड़ना और विकास के लिए लड़ना मतलब हिन्दुत्व के लिए लड़ना।

Web Title: If Supreme court decision comes opposite then ordinance will bring for Ram mandir says sunil deodhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे