'किसी का कोई वाक्य या विचार गलत हो तो हम उसका निषेध कर सकते हैं', महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव सरकार पर उठाए सवाल

By स्वाति सिंह | Published: September 7, 2020 04:53 PM2020-09-07T16:53:09+5:302020-09-07T17:03:04+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'राज्य सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उनकी जान माल की रक्षा करें।

'If someone's sentence or idea is wrong, we can deny it', former Maharashtra CM Devendra Fadnavis raised questions on the Uddhav government | 'किसी का कोई वाक्य या विचार गलत हो तो हम उसका निषेध कर सकते हैं', महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव सरकार पर उठाए सवाल

'किसी का कोई वाक्य या विचार गलत हो तो हम उसका निषेध कर सकते हैं', महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव सरकार पर उठाए सवाल

Highlightsमहाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को उद्धव सरकार पर हमला बोला फड़नवीस ने कहा, 'राज्य सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उनकी जान माल की रक्षा करें।

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को कंगना रनौत को मिली सुरक्षा को लेकर कहा कि किसी का कोई वाक्य या विचार गलत हो तो हम उसका निषेध कर सकते हैं। उन्होंने उद्धव सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'राज्य सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उनकी जान माल की रक्षा करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम एक 'Banana रिपब्लिक' बन जाएंगे। 

पूर्व सीएम फड़नवीस ने कहा, 'विशेष रूप से जिन्होंने संविधान की शपथ ली है उनकी जिम्मेदारी है कि उनको किसी का मत पसंद आए या न आए कोई गलत मत भी निकाले तो कानूनन उस पर कार्रवाई कीजिए लेकिन उसकी सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। मुझे लगता है कि केंद्र सरकार ने जो किया वो ठीक है।'

बीते दिनों महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों का हवाला देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को राज्य को देश की ''कोविड राजधानी'' करार दिया। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम और मृत्यु दर को नियंत्रण में लाने के लिए परीक्षण में वृद्धि करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

पत्रकारों के लिए स्थापित कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन करने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा, ''हम कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। हम राजनीति करने की बजाय कोरोना वायरस के प्रसार को काबू करने में अधिक रुचि रखते हैं। मैं मांग कर रहा हूं कि राज्य में परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।'' 

उन्होंने कहा, '' एंटीजन टेस्ट करना अच्छा है लेकिन आरटी-पीसीआर परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।'' फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र देश की कोविड-19 राजधानी बन गया है क्योंकि देश के कुल मामलों के 24 फीसदी मामले राज्य में हैं। देश में हुई कुल मौतों में से 41 फीसदी मौत महाराष्ट्र में हुई हैं।'' 

Web Title: 'If someone's sentence or idea is wrong, we can deny it', former Maharashtra CM Devendra Fadnavis raised questions on the Uddhav government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे