बोले CM अरविंद केजरीवाल-अगर PM दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो दें इस्तीफा

By भाषा | Published: November 27, 2018 02:59 AM2018-11-27T02:59:26+5:302018-11-27T02:59:26+5:30

केजरीवाल ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय के अंदर उन पर मिर्च पाउडर फेंका था।

If PM can not protect Delhi CM, then let him resign: CM Arvind Kejriwal | बोले CM अरविंद केजरीवाल-अगर PM दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो दें इस्तीफा

बोले CM अरविंद केजरीवाल-अगर PM दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो दें इस्तीफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। 

केजरीवाल ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय के अंदर उन पर मिर्च पाउडर फेंका था।

दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा 20 नवंबर के हमले के लिए जिम्मेदार है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा किये गये ‘‘अच्छे काम’’ से वह ‘‘परेशान’’ है।

केजरीवाल ने सदन में कहा, ‘‘अगर नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ 

विधानसभा की बैठक आप प्रमुख पर हमले और मतदाता सूची से नाम कथित रूप से हटाए जाने के मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई।

कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री के फोन कॉल का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने दावा किया ‘‘मैंने कहा कि या तो आपका कोई महत्व नहीं है या आपकी मिलीभगत है।’’ 

निर्वाचित सरकार के प्रति दिल्ली पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने के एक सरकारी प्रस्ताव पर केजरीवाल ने कहा कि 95 फीसदी पुलिसकर्मी अच्छे हैं लेकिन ‘‘भाजपा द्वारा उनसे गलत काम कराए जा रहे हैं।’’ 

Web Title: If PM can not protect Delhi CM, then let him resign: CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे