पुलवामा में सेना के काफिले पर आईईडी से हमला, नौ जवान और दो नागरिक घायल

By भाषा | Published: June 18, 2019 03:53 AM2019-06-18T03:53:10+5:302019-06-18T03:53:10+5:30

श्रीनगर से रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि गश्ती दल पर हमले का ‘‘असफल प्रयास’’ हुआ और कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और सभी जवान सुरक्षित हैं। यह जगह, 14 फरवरी को हुये हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है। 

IED attack on army convoy in Pulwama, nine jawans and two civilians injured | पुलवामा में सेना के काफिले पर आईईडी से हमला, नौ जवान और दो नागरिक घायल

representational image

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती काफिले को निशाना बनाते हुये एब वाहन से बंधे आईईडी में विस्फोट कर दिया, जिसमें नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया दक्षिण कश्मीर के इस जिले में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स के कई वाहनों वाले गश्ती दल को निशाना बनाया। इस हमले में बख्तरबंद वाहन में बैठे जवान घायल हो गए ।

अधिकारियों ने बताया कि हमला होते ही सेना के जवान तुरंत हरकत में आ गये और इलाके को घेर लिया और किसी दूसरे हमले को टालने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

श्रीनगर से रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि गश्ती दल पर हमले का ‘‘असफल प्रयास’’ हुआ और कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और सभी जवान सुरक्षित हैं। यह जगह, 14 फरवरी को हुये हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है। 

Web Title: IED attack on army convoy in Pulwama, nine jawans and two civilians injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे