ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, आईसीएमआर मुख्यालय को किया जा रहा है सैनिटाइज

By भाषा | Published: June 1, 2020 12:55 PM2020-06-01T12:55:30+5:302020-06-01T13:12:43+5:30

आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय को सैनिटाइज करने का कार्य चल रहा है. कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.

ICMR scientist tests covid-19 positive in Delhi, building to be sanitised | ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, आईसीएमआर मुख्यालय को किया जा रहा है सैनिटाइज

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में 7वें नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस से मेडिकल कर्मी, डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैंआईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने पिछले हफ्ते ICMR प्रमुख बलराम भार्गव के साथ बैठक की थी.

भारतीय आयु्र्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी होने के बाद आईसीएमआर की पूरी इमारत को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। मुंबई के यह वैज्ञानिक कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे और रविवार सुबह उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। यह वैज्ञानिक आईसीएमआर, मुंबई के राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान से हैं।

एक सूत्र ने कहा कि आईसीएमआर इमारत को संक्रमणमुक्त किया जाएगा और दो दिनों के लिए धुएं से सफाई (फ्यूमिगेशन) होगी। वैज्ञानिक पिछले हफ्ते एक बैठक में शामिल हुए थे जिसमें आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव समेत अन्य उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों को एक संदेश भेजकर उनसे घर से काम करने की अपील की गई है क्योंकि आईसीएमआर मुख्यालय को संक्रमण मुक्त करने का काम जारी है। संदेश में कहा गया, “केवल कोविड-19 की मुख्य टीम आ सकती है वह भी बेहद जरूरी होने पर। अन्य को केवल घर से काम करना चाहिए।” 

एम्स में 200 से ज्यादा मेडिकलकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरोना वायरस का खतरा एम्स सहित दिल्ली के कई अस्पताओं के मेडिकलकर्मियों को झेलना पड़ा है। शुक्रवार तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मियों की संख्या 206 हो चुकी है। एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि एक फरवरी से लेकर दो संकाय संदस्यों, 10 रेजिडेंट डॉक्टरों, 26 नर्सों, नौ तकनीशियनों, पांच भोजनालय कर्मियों, 49 अस्पताल अटेंडेंट, 34 सफाईकर्मियों और 69 सुरक्षा गार्डों सहित 206 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं।

भारत में कोरोन वायरस के मामले 1.90 लाख पार

कोविड-19 के 8,392 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,90,535 हो गए हैं। वहीं 230 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 5,934 हो गई। कोरोना वायरस पर नजर रख रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटन, स्पेन और इटली के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें नंबर पर है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 93,322 लोगों का इलाज जारी है जबकि 91,818 ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है।

 

Web Title: ICMR scientist tests covid-19 positive in Delhi, building to be sanitised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे