COVID-19 India: भारत हर दिन 1 लाख लोगों का करेगा कोरोना टेस्ट, जानें ICMR का वायरस से लड़ने का मेगा प्लान

By पल्लवी कुमारी | Published: April 7, 2020 08:15 AM2020-04-07T08:15:16+5:302020-04-07T08:15:16+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई है।

ICMR prepares plan to increase testing capacity to 100,000 a day Need to know india Fight covid 19 | COVID-19 India: भारत हर दिन 1 लाख लोगों का करेगा कोरोना टेस्ट, जानें ICMR का वायरस से लड़ने का मेगा प्लान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआईसीएमआर ने कोविड-19 की जांच के लिए 200 से अधिक सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दे दी है। आईसीएमआर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस की इससे भी बुरी स्थिति के लिए हमने तैयारियां की हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मौत का आंकड़ा 100 के पार चलेगा। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के हर दिन तकरीबन 500 नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने कोरोना वायरस से जंग की तैयारियों में और तेजी करने का प्लान बनाया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  ने कहा कि वह आने वाले दिनों में जांच क्षमता एक लाख प्रतिदिन तक बढ़ाने के साथ ही कई अन्य चिकित्सकीय उपायों की योजना बना रहा है। आईसीएमआर ने छह अप्रैल को शाम तीन बज कर 45 मिनट तक 96,264 नमूनों की जांच की है जिनमें से 3,718 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

आईसीएमआर ने कोविड-19 की जांच के लिए 200 से अधिक सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दे दी है। यह परीक्षण पीसीआर मशीनों के जरिये किया जाएगा। आईसीएमआर ने कहा, ‘हम कोविड-19 की जांच करने की क्षमता और अवसंरचना वाले कई सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं, शोध संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों की भी पहचान कर उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।

हम अभी आसानी से 25 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कर सकते हैं: आईसीएमआर के प्रमुख

आईसीएमआर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा, कोरोना टेस्ट की हमारी वर्तमान क्षमता प्रति दिन लगभग 13,000 परीक्षणों की है। यदि हम इसे दो पारियों में बढ़ाते हैं, तो हम प्रति दिन 25,000 से अधिक परीक्षण आसानी से कर सकते हैं। हम इस परीक्षण क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए। 

आईसीएमआर मौजूदा प्रयोगशालाओं में 24 घंटे कार्यान्वयन का मॉडल, दस्तावेजीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार से बातचीत, कोविड-19 जांच में सुविधा के लिए पीसीआर मशीनों का प्रयोग और प्रयोगशाला में औपचारिकताएं कम करने जैसे उपायों पर काम कर रही है।

परिषद ने कहा, इससे भी बुरी स्थिति के लिए तैयार रहने के उद्देश्य से आईसीएमआर ने देश भर में संक्रमण के संदिग्ध मामलों की जांच के लिए आवश्यक प्रयोगशालाओं, मशीनों और जांच सामग्री की संख्या बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। इसमें से एक आगामी माह तक जांच क्षमता एक लाख प्रतिदिन बढ़ाना भी है।

Web Title: ICMR prepares plan to increase testing capacity to 100,000 a day Need to know india Fight covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे