कश्मीर के IAS टॉपर शाह फैसल ने अपने इस्तीफे के लिए मोदी सरकार को बताया जिम्मेवार, राजनीति में उतरने का किया एलान

By विकास कुमार | Published: January 9, 2019 07:55 PM2019-01-09T19:55:02+5:302019-01-09T19:55:02+5:30

शाह फैसल के इस फैसले के बाद उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर स्वागत किया है. फैसल के राजनीति में आने की अटकलें भी तेज हो गईं हैं.

IAS topper Shah Faisal resigns and blamed Modi Government | कश्मीर के IAS टॉपर शाह फैसल ने अपने इस्तीफे के लिए मोदी सरकार को बताया जिम्मेवार, राजनीति में उतरने का किया एलान

कश्मीर के IAS टॉपर शाह फैसल ने अपने इस्तीफे के लिए मोदी सरकार को बताया जिम्मेवार, राजनीति में उतरने का किया एलान

कश्मीर से आने वाले आईएस ऑफिसर शाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसका जिम्मेवार केंद्र सरकार को ठहराया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''कश्मीर में जारी हत्याओं और केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी विश्वसनीय राजनीतिक पहल के अभाव में मैंने आईएएस पद से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया है. कश्मीरियों की ज़िंदगी मायने रखती है.''



 

शाह फैसल के इस फैसले की उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर स्वागत किया है. फैसल के राजनीति में आने की अटकलें भी तेज हो गईं हैं. 



 

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मरने के बाद उन्होंने फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट किया था. उन्होंने कश्मीर के हालात पर चिंता व्यक्त की थी. उस समय शाह फैसल श्रीनगर में शिक्षा विभाग के प्रमुख थे.

शाह फैसल की कश्मीर को लेकर बयान आते रहे हैं. उन्होंने मीडिया को भी इस मुद्दे पर कई बार निशाने पे लिया है. बुरहान वानी के साथ उनकी तस्वीरें मीडिया में खूब दिखाई गई थी, जिसकी उन्होंने आलोचना की थी.

शाह फैसल कश्मीर के ऐसे पहले युवा थे जो सिविल सर्विस की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया था. 

Web Title: IAS topper Shah Faisal resigns and blamed Modi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे