Ias Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी रेड?, पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ मिले कई अहम सबूत

By एस पी सिन्हा | Published: October 18, 2024 05:55 PM2024-10-18T17:55:36+5:302024-10-18T17:56:52+5:30

ias sanjeev hans: शुक्रवार सुबह से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।

ias sanjeev hans ED raid on IAS Sanjeev Hans premises many important evidences found against wife and relatives | Ias Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी रेड?, पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ मिले कई अहम सबूत

file photo

Highlightsकुछ दिन पहले ही ईडी ने संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया था।जांच के दौरान उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ भी कई सबूत मिले थे। पटना के अलावा दिल्ली में भी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

ias sanjeev hans: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आईएएस अधिकारी और ऊर्जा विभाग के पूर्व सचिव संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की दबिश कम होती नहीं दिख रही है। ईडी के द्वारा शुक्रवार को भी संजीव हंस के पटना से दिल्ली तक कई ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है। ईडी की टीम आज सुबह-सुबह आईएएस संजीव हंस के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया था।

जांच के दौरान उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ भी कई सबूत मिले थे। वहीं, शुक्रवार सुबह से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। पटना के अलावा दिल्ली में भी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी के चलते हड़कंप मच गया।

ईडी की टीम ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। दरअसल, सिंगला कंपनी ने बिहार में आठ पुल बनाए हैं। जिनमें से 1700 करोड़ की लागत से पिछले साल कंपनी भागलपुर के अगुवानी घाट पर पुल बनवा रही थी जो कि दो बार ढह गया था। जिसके बाद यह कंपनी सुर्खियों में आई थी।

इससे पहले संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से ईडी ने 90 लाख कैश और 13 किलो चांदी की सिल्ली जब्त किया था। इनके ठिकानों से कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य मिले थे। ईडी ने संजीव और गुलाब के करीबियों के दिल्ली, कोलकाता और मुंबई स्थित चार ठिकानों पर बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया था।

दो माह पहले ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीव व गुलाब के पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली, नोएडा समेत देश के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। बता दें, जांच एजेंसी ईडी ने आज पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में आईएएस संजीव हंस के आवास में  सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है। ईडी के अनुसार संजीव हंस ने मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है।

संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली में जमीन का बड़ा प्लॉट और हिमाचल के मोहाली स्थित कसौली में चार आलीशान विला खरीदी रखा है। मोहाली के आईटी सिटी के सेक्टर 101/ ए में 500 वर्ग यार्ड क्षेत्रफल का एक व्यावसायिक प्लॉट खरीद रखा है। संजीव हंस ने जो बेनामी संपत्ति बताया गया है।

जमीन के इस टुकड़े को पंचकूला के प्रॉपर्टी डीलर जतिंदर कुमार सांगरी के माध्यम से कमल कांत गुप्ता के नाम पर 31 अगस्त 2020 को 92 लाख 50 हजार रुपये में खरीदी गई थी। इसके अलावे संजीव हंस के खिलाफ एक महिला से यौन शोषण का मामला भी सुर्खियों में रहा है।

Web Title: ias sanjeev hans ED raid on IAS Sanjeev Hans premises many important evidences found against wife and relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे