IAF ने कहा- भारत द्वारा गिराया गया पाकिस्तानी विमान F-16 ही था, हमारे पास हैं सबूत

By विकास कुमार | Published: April 5, 2019 07:40 PM2019-04-05T19:40:19+5:302019-04-05T19:48:23+5:30

एयरफोर्स द्वारा अमराम मिसाइल के टुकड़े भी मीडिया के सामने जारी किए गए थे. यह मिसाइल पाकिस्तान के F-16 और जेएफ-17 विमान से ही लांच किया जा सकता है.

IAF says pakistani jet was F-16 only | IAF ने कहा- भारत द्वारा गिराया गया पाकिस्तानी विमान F-16 ही था, हमारे पास हैं सबूत

IAF ने कहा- भारत द्वारा गिराया गया पाकिस्तानी विमान F-16 ही था, हमारे पास हैं सबूत

Highlightsअमेरिकी पत्रिका फॉरेन पालिसी ने बताया है कि पाकिस्तान के सभी F-16 विमान उसके पास हैं.अमेरिकी पत्रिका फॉरेन पालिसी ने बताया है कि पाकिस्तान के सभी F-16 विमान उसके पास हैं.

भारतीय वायु सेना ने फिर से इस बात की पुष्टि की है कि 27 फरवरी को भारत द्वारा मार गिराया गया पाकिस्तानी विमान F-16 ही था. आज ही अमेरिकी पत्रिका फॉरेन पालिसी ने बताया है कि पाकिस्तान के सभी F-16 विमान उसके पास हैं. अमेरिकी अधिकारियों द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के विमानों की गिनती की गई थी. ऐसा रिपोर्ट में दावा किया गया है. 

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि 27 फरवरी को दो विमान नीचे गिरते हुए देखे गए थे. एक विमान मिग-21 बाईसन था जिसे विंग कमांडर अभिनंदन संचालित कर रहे थे और दूसरा विमान जो कि 10 किमी के दूरी पर गिरा वो पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान था. वायु सेना के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर में यह साफ़ पता चल रहा था कि विमान F-16 ही था. 

एयरफोर्स द्वारा अमराम मिसाइल के टुकड़े भी मीडिया के सामने जारी किए गए थे. यह मिसाइल पाकिस्तान के  F-16 और जेएफ-17 विमान से ही लांच किया जा सकता है. 

पाकिस्तान शुरुआत से यह दावा करता रहा है कि उसका कोई विमान नहीं गिरा है. लेकिन खुद आसमानी लड़ाई के दिन पाक ने कहा था कि उसने दो भारतीय विमान गिराए थे और उसने दो भारतीय पायलटों को कब्ज़े में लिया है. लेकिन कुछ देर बाद ही पाकिस्तानी सेना इस बात से मुकर गई थी. 



 

पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई थी कि गिरने वाला विमान F-16 ही था. पाकिस्तान के जाने-माने वकील ने भी ऐसा ही दावा किया था. 

Web Title: IAF says pakistani jet was F-16 only

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे