स्क्वाड्रन वापस लौटे जांबाज अभिनंदन वर्धमान, दोबारा उड़ाना चाहते हैं लड़ाकू विमान

By भाषा | Published: March 27, 2019 11:21 AM2019-03-27T11:21:08+5:302019-03-27T11:21:28+5:30

जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारत के सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किए गए हमले में 40 जवान मारे गए थे। इसके 12 दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। इसी दौरान भारतीय जवान अभिनंदन को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था..

IAF pilot Abhinandan Varthaman returns to his squadron in Srinagar | स्क्वाड्रन वापस लौटे जांबाज अभिनंदन वर्धमान, दोबारा उड़ाना चाहते हैं लड़ाकू विमान

स्क्वाड्रन वापस लौटे जांबाज अभिनंदन वर्धमान, दोबारा उड़ाना चाहते हैं लड़ाकू विमान

Highlightsवर्धमान ने अवकाश अवधि के दौरान चेन्नई स्थित अपने घर जाने की बजाय श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में रुकने का फैसला किया। अवकाश के खत्म होने के बाद एक मेडिकल बोर्ड अभिनंदन की फिटनेस की समीक्षा करेगा।वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।

पिछले महीने पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए और फिर दो दिन बाद भारत को सौंपे गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में वापस चले गए हैं। हालांकि, वह स्वास्थ्य आधार पर चार हफ्ते के अवकाश पर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्धमान ने अवकाश अवधि के दौरान चेन्नई स्थित अपने घर जाने की बजाय श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में रुकने का फैसला किया।

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन करीब 12 दिनों पहले उस वक्त अवकाश पर गए थे जब सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से उनकी वापसी के बाद उनसे पूरे वाकये की जानकारी लेने (डीब्रीफिंग) की दो हफ्ते लंबी कवायद पूरी की थी। सूत्रों ने बताया कि वर्धमान अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताने के लिए चेन्नई स्थित अपने घर जा सकते थे, लेकिन उन्होंने श्रीनगर जाना पसंद किया जहां उनका स्क्वाड्रन है।

स्वास्थ्य आधार पर लिए गए चार हफ्ते के अवकाश के खत्म होने के बाद एक मेडिकल बोर्ड अभिनंदन की फिटनेस की समीक्षा करेगा ताकि वायुसेना के शीर्ष अधिकारी यह तय कर सकें कि क्या वह फिर से लड़ाकू पायलट की भूमिका में आ सकते हैं। अभिनंदन ने लड़ाकू विमान उड़ाने की अपनी ड्यूटी में वापसी की इच्छा जताई है।

बीते 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई के दौरान उनका मिग 21 बाइसन गिर गया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। इससे पहले वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। पाकिस्तान ने विंग कमांडर को एक मार्च की रात को रिहा किया था।

Web Title: IAF pilot Abhinandan Varthaman returns to his squadron in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे