IAF helicopter crashes: हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अधिकारी थे सवार, पीएम मोदी से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2021 04:37 PM2021-12-08T16:37:04+5:302021-12-08T16:52:55+5:30

IAF helicopter crashes: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा कि संबंधित मंत्रालय तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी साझा करेगा।

IAF helicopter crashes CDS Bipin Rawat in critical condition, 11 dead Defense Minister Rajnath Singh meeting pm narendra modi | IAF helicopter crashes: हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अधिकारी थे सवार, पीएम मोदी से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है।

Highlightsजनरल रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया है।भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है।

IAF helicopter crashes: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा कि संबंधित मंत्रालय तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी साझा करेगा।

हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है और भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री के कल संसद में इस मुद्दे पर बयान देने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से 13 शव बरामद किए गए हैं। सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

Web Title: IAF helicopter crashes CDS Bipin Rawat in critical condition, 11 dead Defense Minister Rajnath Singh meeting pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे