लापता विमान AN-32 में सवार सभी 13 लोगों की मौत, वायुसेना ने दी श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2019 01:24 PM2019-06-13T13:24:43+5:302019-06-13T13:24:43+5:30

AN-32 विमान सोमवार (3 जून) को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका के पास लापता हो गया था इस विमान में क्रू मेंबर सहित 13 लोग सवार थे। विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट से उड़ान भरी थी लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था।

IAF confirms no survivors in AN-32 crash, 13 air-warriors lost their lives | लापता विमान AN-32 में सवार सभी 13 लोगों की मौत, वायुसेना ने दी श्रद्धांजलि

लापता विमान AN-32 में सवार सभी 13 लोगों की मौत, वायुसेना ने दी श्रद्धांजलि

HighlightsAN-32 का मलबा अरुणाचल के सियांग जिले में मिला था। एएन-32 विमान तीन जून 2019 से लापता था।

अरुणाचल के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्‍त विमान AN-32 में सवार वायु सेना के सभी 13 जवानों की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टी भारतीय वायुसेना ने की है। वायुसेना ने विमान में सवार सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी है। तीन जून से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान में 13 लोग सवार थे। एएन-32 विमान का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले पर्वतीय क्षेत्र से मिला। यह विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था और इसमें 13 लोग सवार थे। 

विमान एएन32 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जगह पर वायुसेना की टीम पहुंची तो वहां किसी के भी जिंदा होने की पुष्टि नहीं हो पाई। वायुसेना की ओर से जानकारी दी गई है कि वहां विमान AN-32 का मलबा तो मिला है लेकिन विमान में सवार एक भी इंसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 

AN-32 विमान में सभी सवार लोगों के नाम, जिनकी मौत हो गई है...

जीएम चार्ल्स, एच विनोद, आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, केके मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एसके सिंह, पंकज, पुतली और राजेश कुमार।

वायुसेना के मुताबिक,  AN-32 के मलबे के पास किसी भी तरह के इंसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वायुसेना ने 13 लोगों के परिवार वालों को इस बात की सूचना दे दी है कि वहां किसी भी विमान मेंबर के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। वायुसेना के मुताबिक बादलों की वजह से शायद पहाड़ दिख नहीं पाया और विमान क्रैश हो गया। 

AN-32 विमान सोमवार (3 जून) को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका के पास लापता हो गया था इस विमान में क्रू मेंबर सहित 13 लोग सवार थे। विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट से उड़ान भरी थी लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था।

Web Title: IAF confirms no survivors in AN-32 crash, 13 air-warriors lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे