भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान बॉर्डर पर लिया तैयारियों का जायजा, सुपरसोनिक स्‍पीड से उड़ाए फाइटर जेट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 15, 2019 01:33 PM2019-03-15T13:33:39+5:302019-03-15T15:15:27+5:30

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को टारगेट किया और बम गिराए थे। इस बाद से ही वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

IAF carries out major readiness exercise near Pak border in Jammu kashmir, Punjab | भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान बॉर्डर पर लिया तैयारियों का जायजा, सुपरसोनिक स्‍पीड से उड़ाए फाइटर जेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने भी दो फाइटर जेट ने सुपरसोनिक स्‍पीड के साथ उड़ान भरी थी। भारत की कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

भारतीय वायुसेना ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 14 मार्च की रात ए पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बड़ा युद्धाभ्‍यास किया। इस परीक्षण में भारतीय वायुसेना के टॉप के विमानों सहित कई फाइटर जेट ने हिस्सा लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन विमानों ने पंजाब के अमृतसर से लगे बॉर्डर और जम्मू-कश्मीर में सुपरसोनिक स्‍पीड से उड़ाने भरी। 

भारतीय वायुसेना की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि ये युद्धाभ्‍यास पाकिस्तान की ओर से हो रहे लगातार घुसपैठ को जवाब देने के लिए किया गया था। भारतीय वायुसेना की ओर से ये प्रयास मौटे तौर पर अपनी ताकत को आजमाने के लिए था। 

सोशल मीडिया पर भी इस बात की 15 मार्च की सुबह चर्चा थी। अमृतसर के लोग दावा कर रहे हैं कि लोगों ने रात को काफी तेज आवाज सुनी। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को टारगेट किया और बम गिराए थे। इस बाद से ही वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके बाद से सीमा पर गोलीबारी का सिलसिला जारी है। भारत की कार्रवाई, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी जिसमें 40 जवान मारे गए थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने भी दो फाइटर जेट ने सुपरसोनिक स्‍पीड के साथ पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा से 10 किमी की दूरी से उड़ान भरी थी। पाकिस्तान के विमानों को देखकर भारतीय वायुसेना ने भी जवाबी कार्रवाई की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन पाकिस्तान ने भारत की सीमा को पार ही नहीं किया था। 

100 से अधिक बार पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से चलाई गई गोली लगने से सेना का एक कुली घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को सुबह सुबह नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। एक गोली सेना के कुली सुरजीत कुमार को जा लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के अलावा, अन्य कहीं से भी बुधवार को दोपहर बाद से संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की खबर नहीं है। भारत की कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। गोलीबारी में चार नागरिक मारे जा चुके हैं और कई घायल हुए हैं। 

English summary :
Indian Air Force conducted a major readiness exercise over the Punjab and Jammu and Kashmir on 14th of March along Indo-Pak border. Many fighter jets, including the top aircrafts of IAF, participated in this drill.


Web Title: IAF carries out major readiness exercise near Pak border in Jammu kashmir, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे