मैं नये सांसदों से संसद साइकिल से आने का आग्रह करूंगा: मनसुख लाल मांडविया

By भाषा | Published: June 19, 2019 04:59 AM2019-06-19T04:59:41+5:302019-06-19T04:59:41+5:30

संसद में साइकिल से आने की शुरुआत करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वह राज्यसभा सदस्य बने तो उन्हें स्वर्ण जयंती सदन में एक फ्लैट आवंटित किया गया।

I will urge new MPs to come from the Parliament Cycle: Manuskh Lal Mandviya | मैं नये सांसदों से संसद साइकिल से आने का आग्रह करूंगा: मनसुख लाल मांडविया

मैं नये सांसदों से संसद साइकिल से आने का आग्रह करूंगा: मनसुख लाल मांडविया

संसद में अक्सर साइकिल से आने वाले केन्द्रीय मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने कहा कि वह और सदस्यों को भी साइकिल से आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मांडविया पिछले महीने राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ लेने के लिए साइकिल चलाकर पहुंचे थे।

गुजरात से राज्यसभा सांसद मांडविया ने कहा, ‘‘हमारे पास संसद में एक क्लाइमेट क्लब है ... एक समय था जब 8 से 10 सांसद साइकिल से संसद आते थे और इसके सदस्यों की संख्या 46 तक पहुंच गई है ... अब मुझे इसे और मजबूत बनाना है और नए सांसदों को इस क्लब से जोड़ना है।’’

संसद में साइकिल से आने की शुरुआत करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वह राज्यसभा सदस्य बने तो उन्हें स्वर्ण जयंती सदन में एक फ्लैट आवंटित किया गया।

उन्हें संसद आने के लिए वाहन का इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस दौरान खड़ा रहना पड़ा और 10-15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब उसमें (वाहन) देरी हो गई थी ... दूरी मुश्किल से आधा किलोमीटर थी, इसलिए मेरे दिमाग में विचार आया कि क्यों नहीं साइकिल से पहुंचा जाये, जो प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल है। मैंने साइकिल चलाना शुरू किया और संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व मंत्री अनिल माधव दवे के साथ चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि इसके तुरन्त बाद संसद में सांसदों का ‘क्लाइमेट क्लब’ बना और दवे ने भी साइकिल चलानी शुरू की। इसके बाद अर्जुन राम मेघवाल, के टी तुलसी, डा विकास महात्मे जैसे अन्य लोग इस क्लब से जुड़े। 

Web Title: I will urge new MPs to come from the Parliament Cycle: Manuskh Lal Mandviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात