शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को दी सलाह, बताया- वह क्यों हैं सरकार के साथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 19, 2018 07:25 PM2018-07-19T19:25:39+5:302018-07-19T19:25:39+5:30

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीते लंबे समय से अपनी पार्टी के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपनी बात रखते आए हैं। लेकिन अब अचानक उनके तेवर बदल गए हैं।

i think there are intellectuals in opposition but they shouldve done it later shatrughan sinha | शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को दी सलाह, बताया- वह क्यों हैं सरकार के साथ

शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को दी सलाह, बताया- वह क्यों हैं सरकार के साथ

नई दिल्ली,19 जुलाई : सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीते लंबे समय  से अपनी पार्टी के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपनी बात रखते आए हैं। लेकिन अब अचानक उनके तेवर बदल गए हैं।

संसद में वोटिंग संबंधी बात होती है, तो सबसे पहले निगाह उन्हीं पर जाती है। ऐसे पलों में उनका स्टैंड क्या होगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को ही बता दिया कि वह संसद में सरकार के साथ रहेंगे और विपक्ष के प्रस्ताव के खिलाफ वोट देंगे। उन्होंने वोटिंग करने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

शत्रुघ्न ने कहा है कि मुझे लगता है विपक्ष में कई बौद्धिक और समझदार लोग हैं, लेकिन उन्हें ये बाद में करना चाहिए था, क्योंकि हमारे पास नंबर हैं। हमारा आत्मविश्वास बहुत ज्यादा है। मैंने बीजेपी को नहीं छोड़ा है। पार्टी ने भी मुझे नहीं छोड़ा है। अभी तक मैं बीजेपी में हूं। मैं व्हिप का उल्लंघन नहीं करूंगा, अभी मैं भाजपा का समर्थन करूंगा।


उनके इस बयान के बाद से हर कोई समझ नहीं पा रहा है कि अचानक दिए उनके इस बयान का क्या मततल है। कहा ये ही जा रहा है जब से बीजेपी ने उनको जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही है तभी से उनके विपक्ष में रहने वाले तेवर बदल गए हैं।

 गौरतलब है कि पिछले चार साल में शत्रुघ्न सिन्हा ने हमेशा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। यहां तक कि कई बार वह सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साध चुके हैं।

Web Title: i think there are intellectuals in opposition but they shouldve done it later shatrughan sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे