लखीमपुर की घटना की कड़ी निंदा किया जाना महाराष्ट्र में छापेमारी का कारण हो सकता है: शरद पवार

By उस्मान | Published: October 8, 2021 07:30 AM2021-10-08T07:30:11+5:302021-10-08T07:32:03+5:30

पवार ने कहा कि जिन लोगों का वित्तीय लेन-देन से कोई लेना-देना नहीं है, उनसे पूछताछ करना ''ताकत का अत्यधिक उपयोग'' है।

I-T Raids Could Be Result Of Lakhimpur Kheri Criticism, Says Sharad Pawar | लखीमपुर की घटना की कड़ी निंदा किया जाना महाराष्ट्र में छापेमारी का कारण हो सकता है: शरद पवार

शरद पवार

Highlights शरद के भतीजे अजित पवार के परिवार से जुड़ी विभिन्न कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारीपवार ने कहा, ''मैंने यूपी (लखीमपुर खीरी) की घटना की कड़ी निंदा कीआईटी विभाग की कार्रवाई यूपी की घटना को लेकर कड़ी निंदा किए जाने की प्रतिक्रिया

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनके भतीजे अजित पवार के परिवार से जुड़ी विभिन्न कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी उनके और महाराष्ट्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की कड़ी निंदा किए जाने पर केन्द्र की प्रतिक्रिया हो सकती है। 

पवार ने यह भी कहा कि जिन लोगों का वित्तीय लेन-देन से कोई लेना-देना नहीं है, उनसे पूछताछ करना ''ताकत का अत्यधिक उपयोग'' है। उन्होंने लोगों से यह तय करने का आग्रह किया कि वे इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में आयकर छापेमारी केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया है। 

पवार ने कहा, ''मैंने यूपी (लखीमपुर खीरी) की घटना की कड़ी निंदा की है, जहां किसान मारे गए हैं। मैंने इसकी तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी की थी। साथ ही, राज्य सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में इसकी निंदा की है ... इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि राज्य में विभिन्न कंपनियों के खिलाफ आईटी विभाग की कार्रवाई यूपी की घटना को लेकर हमारी ओर से कड़ी निंदा किए जाने की प्रतिक्रिया है। 

Web Title: I-T Raids Could Be Result Of Lakhimpur Kheri Criticism, Says Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे