उमर अब्दुल्ला की तस्वीर देखकर बेहद व्यथित हूं, वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, क्या मजाक हैः स्टालिन

By भाषा | Published: January 27, 2020 04:33 PM2020-01-27T16:33:10+5:302020-01-27T16:33:10+5:30

स्टालिन ने मांग की कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में हिरासत में चल रहे सभी नेताओं को तत्काल रिहा करे। स्टालिन ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए ट्वीट किया, “उमर अब्दुल्ला की यह तस्वीर देखकर बेहद व्यथित हूं”। उन्होंने ट्वीट के साथ कश्मीरी नेता की तीन तस्वीरें भी टैग कीं।

I am very upset to see the picture of Omar Abdullah, he is seen in a grown beard, what a joke: Stalin | उमर अब्दुल्ला की तस्वीर देखकर बेहद व्यथित हूं, वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, क्या मजाक हैः स्टालिन

हिरासत में चल रहे सभी कश्मीरी नेताओं की लंबे समय से रिहाई की मांग करता रहा है।

Highlightsफारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य कश्मीरी नेताओं के लिये समान रूप से चिंतित हूं।केंद्र सरकार को तत्काल सभी राजनीतिक बंदियों को बरी करना चाहिए और घाटी में सामान्य हालात बहाल करने चाहिए।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सोमवार को कहा कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की वह तस्वीर देखकर बेहद व्यथित हैं जिसमें वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

साथ ही स्टालिन ने मांग की कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में हिरासत में चल रहे सभी नेताओं को तत्काल रिहा करे। स्टालिन ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए ट्वीट किया, “उमर अब्दुल्ला की यह तस्वीर देखकर बेहद व्यथित हूं”। उन्होंने ट्वीट के साथ कश्मीरी नेता की तीन तस्वीरें भी टैग कीं।

उन्होंने कहा, “फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य कश्मीरी नेताओं के लिये समान रूप से चिंतित हूं जो बिना मुकदमे या तय प्रक्रिया के पालन के हिरासत में हैं। केंद्र सरकार को तत्काल सभी राजनीतिक बंदियों को बरी करना चाहिए और घाटी में सामान्य हालात बहाल करने चाहिए।”

द्रमुक जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद से हिरासत में चल रहे सभी कश्मीरी नेताओं की लंबे समय से रिहाई की मांग करता रहा है। ट्विटर पर 25 जनवरी को उमर अब्दुल्ला की एक तस्वीर नजर आई थी जिसमें वह लंबी अधपकी दाढ़ी में नजर आ रहे थे और उन्हें देखकर पहचानना बेहद मुश्किल था।

इस तस्वीर के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम लोगों ने बेहद नाराजगी जाहिर की थी। पांच महीनों से हिरासत में चल रहे 49 वर्षीय उमर की यह पहली तस्वीर सार्वजनिक रूप से सामने आई थी। उमर समेत राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री पांच अगस्त से ही हिरासत में चल रहे हैं जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करके उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने का फैसला किया था। 

Web Title: I am very upset to see the picture of Omar Abdullah, he is seen in a grown beard, what a joke: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे